आंदर/जीरादेई : आंदर थाना क्षेत्र के भरौली मठ में मंगलवार की रात 10-15 की संख्या में नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोल दिया. नकाबपोशों ने दो सहायक पुजारी और परिसर में सो रहे एक टेंट व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद साउंड सेट के साथ लाखों के सामान लेकर फरार हो गये. सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. महंत के बाहर होने से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया जा सका है. भरौली मठ पर अभी कुछ दिनों पहले महायज्ञ हुआ था. इसके बाद मठाधीश श्रीश्री 1008 रामनारायण दास पश्चिम बंगाल के लिए निकल गये.
Advertisement
भरौली मठ में डाका, पुजारी सहित तीन को किया घायल
आंदर/जीरादेई : आंदर थाना क्षेत्र के भरौली मठ में मंगलवार की रात 10-15 की संख्या में नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोल दिया. नकाबपोशों ने दो सहायक पुजारी और परिसर में सो रहे एक टेंट व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद साउंड सेट के साथ लाखों के सामान लेकर फरार हो गये. सूचना […]
मंदिर में उनके सहयोगी पुजारी वशिष्ठ पांडे व त्रिभुवन दास रह रहे थे. मंगलवार की देर रात करीब 10 से 15 की संख्या में अज्ञात नकाबपोश मठ में प्रवेश कर गये. अभी वे डाका की योजना बना ही रहे थे कि परिसर में सो रहे पुजारियों की नींद खुल गयी. उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की तो नकाबपोशों ने उन दोनों के अलावा टेंटवाले सुनील कुमार को बंधक बना लिया और मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद डकैत मठ के कीमती सामान के अलावा भाड़े का साउंड सेट लेते गये. बुधवार की सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो मठ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़
भरौली मठ में…
गयी. इस संबंध में आंदर थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद से बताया कि सूचना मिलने के बाद वह सुबह तीन बजे घटनास्थल पर पहुंचे. अभी तक मठ की तरफ से किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है. जांच के दौरान सामान लूट कर ले जाने की बात पता चली है. इधर, मठ के मठाधीश ने फोन पर बताया कि वह घटना की सूचना उनके सहयोगियों ने दी है. इसके बाद वह कोलकाता से चल दिये हैं. इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. चर्चा है कि इन दिनों अपराधियों की नजर मठ व मंदिरों पर है, जिसे रोक पाने में पुलिस पूरी तरह विफल है.
एक दर्जन अज्ञात नकाबपोश लोगों ने दिया घटना को अंजाम
डाकें की सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement