बक्सर : सदर अस्पताल में पेयजल के लिए मरीज तरसते रहे, लेकिन अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सदर अस्पताल में ट्यूबवेल में आयी खराबी के कारण अस्पताल के आउटडोर से लगे इंडोर में भर्ती मरीजों को पेयजल के लिए तरसना पड़ा़ वहीं इस परेशानी से अस्पताल के चिकित्सक भी अछूता नहीं रहे. बताया जा रहा है कि अस्पताल में लगे हैंड पाइप तो गत कई वर्षों से बेकार पड़ा है़ पूरी अस्पताल में पेयजल के लिए एक मात्र साधन ट्यूबवेल है,
लेकिन तकनीकी खराबी के कारण अस्पताल में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. पेयजल को लेकर भर्ती मरीज व अस्पताल के कर्मी ज्यादा परेशान दिखे़ वहीं कई मरीजों ने दुकानों से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाया. इस मामले को लेकर जब अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल में खराबी के कारण पेयजल सेवा बाधित थी. जिसको लेकर ठीक कराने का कार्य अस्पताल मैनेजर द्वारा किया जा रहा है.