19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस के लिए सिरदर्द बना उचक्का पकड़ा गया

डुमरांव : ट्रेनों में सामान की चोरी और पलक झपकते ही जेब से मोबाइल गायब करने की बराबर घटनाएं होती हैं. इन खबरों से रेल पुलिस काफी परेशान हो गयी है. वहीं सोमवार को पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल चुराते एक उचक्का रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब रेल पुलिस ने इस युवक से पूछताछ […]

डुमरांव : ट्रेनों में सामान की चोरी और पलक झपकते ही जेब से मोबाइल गायब करने की बराबर घटनाएं होती हैं. इन खबरों से रेल पुलिस काफी परेशान हो गयी है. वहीं सोमवार को पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल चुराते एक उचक्का रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जब रेल पुलिस ने इस युवक से पूछताछ की तो युवक की पहचान पुराना भोजपुर के सोनू चौधरी के रूप में हुई.

आरोपित मठिला गांव के रेल यात्री धर्मेंद्र सिंह के मोबाइल पर हाथ साफ कर रहा था, तभी पकड़ा गया. ट्रेन में यात्रियों ने आरोपित की जमकर धुनाई की और डुमरांव रेल पुलिस को सौंप दिया. घटना 509 अप पैसेंजर ट्रेन की है. जीआरपी के एसआई वशिष्ठ सिंह व प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि उचक्का ने बक्सर से रघुनाथपुर के बीच अपना ठिकाना बना चुका था. कई घटनाओं में इसकी तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी से रेल पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें