19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा

आक्रोश. छात्रों के हंगामे से विद्यालय परिसर में मची रही अफरातफरी, आश्वासन के बाद माने बच्चे चौगाईं : एमडीएम नहीं मिलने पर गुरुवार को मुरार मध्य विद्यालय के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने जमकर हंगामा किया, जिससे विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाध्यापक के […]

आक्रोश. छात्रों के हंगामे से विद्यालय परिसर में मची रही अफरातफरी, आश्वासन के बाद माने बच्चे

चौगाईं : एमडीएम नहीं मिलने पर गुरुवार को मुरार मध्य विद्यालय के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने जमकर हंगामा किया, जिससे विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाध्यापक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार गुरुवार को विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाया गया था. जब छात्रों ने प्रधानाध्यापक से पूछा तो उन्होंने टाल मटोल में जवाब दिया,
जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा करना शुरू कर दिये. छात्रों के हंगामे को देखते हुए अभिभावक भी उनका साथ देने के लिए विद्यालय में पहुंच गये. छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं और न ही मध्याह्न भोजन नियमित रूप से बनता है. विदित हो कि इसके पहले भी छह अक्तूबर को विद्यालय में हिंदी की परीक्षा नहीं लेने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया था. बीईओ शोएब अंसारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है.
उन्होंने कहा कि हरहाल में बच्चों को एमडीएम का भोजन देना है. इसकी सारी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक पर है. अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती गयी है तो कार्रवाई की जायेगी.
रसोईयां के नहीं होने से नहीं बना एमडीएम : प्रभारी प्रधानाध्यापक राम किशुन राम ने बताया कि राजगीर भ्रमण में स्कूल की छात्राएं गयी हैं, जिसमें कार्यरत पांच रसोइयां भी चली गयी हैं. इसी कारण मध्याह्न भोजन नहीं बन पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें