आरा/जगदीशपुर: भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार को मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. घटना आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव की है. जहां पूर्व से ही देशी पिस्टल व गन बनाने का कारोबार चल रहा था. भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस धंधे में लिप्त पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके घर से अर्धनिर्मित देशी कट्टा एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त होनेवाले कई सामान बरामद किये है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आयर गांव के पंचानंद शर्मा और उनके पुत्र अरुण कुमार शर्मा बताये जाते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार दो- चार साल पहले भी इन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
बताया जा रहा है कि पिता- पुत्र दोनों काफी दिनों से इस कारबार को करते थे. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आयर गांव में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने एएसपी सह जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने छापेमारी कर पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया. इस मामले में दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर इनके कनेक्शन के बारे में जानकारी ली जा रही है.
पूर्व में भी आरोपित जा चुका है जेल : गन बनाने के इस धंधे में पंचानंद शर्मा पूर्व में भी दागी रहा है. चार साल पहले भी वह जेल जा चुका है. अब भी इस मामले में इसके ऊपर केस चल रहा है. बताया जा रहा है कि पंचानंद शर्मा गन बनाने में एक्सपर्ट है. ऑर्डर के आधार पर गन बनाकर सप्लाई करता है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.