बक्सर, कोर्ट : महिला की मौत के बाद सड़क को जाम करने एवं पुलिस कार्यों में बाधा डालने को लेकर गिरफ्तार छात्रों की जमानत शुक्रवार को दे दी गयी. शनिवार के दिन घायल छात्र संदीप ठाकुर की मेडिकल जांच करायी गयी, जहां उसके शरीर पर जख्म के कई निशान पाये गये. साथ ही अंदरूनी चोट की पुष्टि होने के साथ ही डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. न्यायालय में उपस्थित सभी आरोपितों ने अपने-अपने अधिवक्ताओं से मिलकर उनके साथ किये गये पुलिसिया कार्रवाई को विस्तार से बताया.
इसी बीच न्यायालय में किसी अन्य कार्य से उपस्थित एसडीएम गौतम कुमार को छात्रों ने अपनी पूरी आपबीती सुनायी.छात्रों के अधिवक्ता एवं पूर्व महासचिव सह मुखिया रामनाथ ठाकुर ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि निर्दोष छात्रों पर किये गये इस तरह के बर्बर कार्रवाई से उनके बीच आक्रोश बढ़ा है, जो समाज के लिए अच्छा नहीं है.
पुलिस ने दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष युवकों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया.अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित डॉक्टर एवं अस्पताल के खिलाफ जांच की जा रही है तथा इस संबंधित सभी रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है. जल्द ही इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी हालत में दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा.