मंथन. 11 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे 32 आवासीय भवन
Advertisement
आवास के लिए अधिकारियों को जुलाई तक करना होगा इंतजार
मंथन. 11 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे 32 आवासीय भवन बक्सर : जिले के अधिकारियों को आवास के लिए अगले साल की जुलाई माह तक इंतजार करना पड़ेगा.11 करोड़ की लागत से अधिकारियों के लिए 32 आवासीय भवन नहर के समीप बनाये जा रहे हैं. अगले वर्ष के जुलाई माह तक सभी आवासीय […]
बक्सर : जिले के अधिकारियों को आवास के लिए अगले साल की जुलाई माह तक इंतजार करना पड़ेगा.11 करोड़ की लागत से अधिकारियों के लिए 32 आवासीय भवन नहर के समीप बनाये जा रहे हैं. अगले वर्ष के जुलाई माह तक सभी आवासीय भवन बनकर तैयार हो जायेंगे. शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से पूछा कि जिले में भवन निर्माण की क्या स्थिति है, जिसके जवाब में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य प्रगति पर है और अगले वर्ष जुलाई माह के अंत तक सभी आवास बनाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. डुमरांव और निबंधन कार्यालय तथा स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.
इसके साथ ही प्रखंड स्तर के बीडीओ-सीओ के आवास एवं कार्यालयों की जांच कर मरम्मती कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीएम ने अगली बैठक में सभी अधिकारियों को उपलब्धि रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया. डीएम ने कहा कि सभी काम समय से पूरा हो जाने चाहिए.
कार्यों में हो रही परेशानी, तो कराएं अवगत : डूडा अभियंता को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि अगले माह की बैठक में जो कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुए हैं. उसके कारणों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें. किसी तरह की समस्या हो तो उससे अवगत कराएं, ताकि यहां से समाधान किया जा सके. वहीं, चौसा में गंगा पंप नहर में इलेक्ट्रिक नहीं रहने के कारण पटवन का कार्य पूर्ण रूप से बाधित है, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को तुरंत ट्रांसफॉर्मर लगाकर पटवन का कार्य सुचारु रूप से कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता सिंचाई द्वारा बताया गया कि आवश्यकता के अनुसार नहर का पानी खोलकर लोगों को पटवन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. रोस्टर बनाकर आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.
ग्रामीण विकास से बननेवाली सड़क निर्माण की हुई समीक्षा
जिलाधिकारी ने बक्सर तथा डुमरांव के अभियंता से ग्रामीण विकास के तहत सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. पांच वर्ष से अधिक हो जानेवाली सड़कों की जांच कर अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट मांगी, ताकि सड़कों का निविदा निकाल शीघ्र कार्य शुरू कर देने का निर्देश दिया.
741 वार्डों के घरों में लगेंगे नल का जल : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल की समीक्षा की गयी. इसके साथ 741 वार्डों के घरों में नल का जल लगाने का कार्य करना है. इसका प्राक्कलन तैयार कर लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र कार्य प्रारंभ कर देने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. इसके साथ सीओ से भी लिस्ट की मांग की. इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement