बक्सर : शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गयी, जिसमें सर्वशिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन, लोक शिक्षा एवं साक्षरता से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम का फोकस सबसे ज्यादा डीसी बिल को लेकर था. उन्होंने डीसी बिल को लेकर कई निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि प्रखंडवार सूची बनाकर सभी बीईओ को देकर 31 लाख की लंबित डीसी बिल का समायोजन एक सप्ताह में कराना है.
इसके साथ ही जन शिकायत से लंबित सभी मामलों का निष्पादन संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से अविलंब करने का भी निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी विभागों की अलग-अलग समीक्षा की. सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारी ने सभी 26 जगहों पर कार्य चलने, 31 जगहों पर कार्य रुके होने की बात कही. जिसपर सख्त कार्रवाई की जा रही है. दस पर एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है. विभिन्न मद में लंबित राशियों का शीघ्र ही समायोजन करने का डीएम ने निर्देश दिया.
मध्याह्न भोजन प्रभारी को निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है, वहां शीघ्र ही संचालित किया जाये़ स्वच्छता को देखते हुए शौचालय विहीन स्कूलों में एक सप्ताह में शौचालय बनवाने एवं शौचालयवाले स्कूलों में उपयोग करवाने का निर्देश दिया.