ब्रह्मपुर : प्रखंड के बक्सर-आरा सड़क मार्ग के एनएच 84 से देवकुली गांव को जानेवाली सड़क का शिलान्यास सोमवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कहा कि आवागमन की सुविधा को लेकर गांवों में सड़कें बननी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो. देवकुली गांव को जानेवाली यह सड़क कई वर्षों से जर्जर है. पिछले वर्ष बाढ़ में यह सड़क डूब गयी थी, जिसके कारण जल्द ही खराब हो गयी थी.
दो किलोमीटर की दूरीवाली सड़क पर दर्जनों गड्ढे हो गये हैं. देखने से ऐसा लगता था कि यह सड़क नहीं बल्कि गड्ढा है. अब इस सड़क का जीर्णोद्धार कार्य होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी. इस सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने अपील की थी कि जिससे 67 लाख रुपये की राशि पारित की गयी है. इसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.