12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल छोड़ धरना को संबोधित करते मिले शिक्षक

बक्सर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरी में शिक्षकों की पोल खुलकर सामने आ गयी. डीईओ के निरीक्षण में एक शिक्षक गायब मिले, तो दो शिक्षक छुट्टी में थे. गायब शिक्षक यह कहकर विद्यालय से निकले थे कि वो किसी काम से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय जा रहे हैं. डीईओ ने जब इसकी जानकारी ली, […]

बक्सर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरी में शिक्षकों की पोल खुलकर सामने आ गयी. डीईओ के निरीक्षण में एक शिक्षक गायब मिले, तो दो शिक्षक छुट्टी में थे. गायब शिक्षक यह कहकर विद्यालय से निकले थे कि वो किसी काम से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय जा रहे हैं. डीईओ ने जब इसकी जानकारी ली,

तो उन्हें पता चला कि शिक्षक कार्यालय नहीं आकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने स्पष्टीकरण की मांग की है. जवाब नहीं आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिस वक्त डीईओ विद्यालय में पहुंचे उस वक्त एक शिक्षक के भरोसे पठन-पाठन का कार्य चल रहा था. पूछताछ के दौरान पता चला कि विद्यालय की छुट्टी लगभग तीन बजे कर दी जाती है. जबकि नये गाइड लाइन के अनुसार तीन से चार बजे के बीच लेसन तैयार कराना है.

शिक्षकों ने कहा, हमसे हुई गलती
डीईओ के निरीक्षण के बाद शिक्षकों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की पोल खुलकर सामने आ गयी. शिक्षकों ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि हमसे गलती हुई है. दुबारा शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. शिक्षकों ने कहा कि हरहाल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी.निरीक्षण के वक्त एक से आठ तक के कक्षा में 318 और 9-10 कक्षा में 259 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
अंतिम समय में ही विद्यालय का होगा निरीक्षण : डीईओ श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि अंतिम समय में ही विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा, ताकि शिक्षकों की असली स्थिति का पता चल सके. उन्होंने कहा कि विद्यालय से गायब रहनेवाले शिक्षक अंजनी कुमार के विरुद्ध शोकॉज जारी किया गया है. जवाब नहीं दिये जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीईओ ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें