पहल. जमीन की तलाश में जुटा नगर परिषद
Advertisement
गरीबों को मिलेगा आश्रय
पहल. जमीन की तलाश में जुटा नगर परिषद डुमरांव : शहरी गरीबों के अब दिन बहुरेंगे. लाचार व निर्धन गरीब परिवारों को भी छत के नीचे आश्रय मिलेगा. स्थानीय नगर परिषद ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. नप की टीम द्वारा सर्वेक्षण जारी है. दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को […]
डुमरांव : शहरी गरीबों के अब दिन बहुरेंगे. लाचार व निर्धन गरीब परिवारों को भी छत के नीचे आश्रय मिलेगा. स्थानीय नगर परिषद ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. नप की टीम द्वारा सर्वेक्षण जारी है. दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को निकाय क्षेत्र का कमान मिला है. आश्रय स्थल के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. आश्रय घर में शरण लिए गरीबों को मूलभूत सुविधाओं सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पहचान पत्र और वित्तीय लाभ के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी रोड मैप तैयार की गयी है.
यह परिवार होंगे शामिल : आश्रय घर में वैसे परिवारों को जगह मिलेगी, जिनके पास अपना व किराया का आशियाना नहीं है. ऐसे पात्र शामिल हो सकते हैं, जो सड़क, फुटपाथ, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क ओवरब्रिज के नीचे ह्यूज पाइप या खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारा करते हैं. साथ ही मंडी में काम करने वाले मजदूर, ठेला व रिक्शाचालक, भिक्षुक, दिव्यांग, परित्यक्त महिला, वृद्ध पुरुष को भी इस आश्रय में रहने की सुविधा दी जायेगी.
गठित की गयीं 10 टीमें : शहर के 26 वार्डों में सर्वेक्षण के लिए 10 टीमों को गठित किया गया है. इस टीम में विकास मित्र को लगाया गया है. टीम सर्वेक्षण को पूरा कर 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद योजना यूनिट द्वारा हर पांच वार्डों पर दो सर्वेयर तैनात किये जायेंगे, जो मानक के अनुरूप असहायों को प्रशिक्षण देंगे.
सुविधाओं से लैस होगा आश्रय
आश्रय घर को सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इन परिवारों को हर मौसम में यह सुविधा मुहैया करायी जायेगी. यहां दिन व रात जलापूर्ति, सुलभ शौचालय, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा योजना की व्यवस्था, मेडिकल और मनोरंजन की सुविधा होगी. वित्तीय लाभ को लेकर नगर विकास व आवास विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बदौलत गरीब परिवार प्रशिक्षित होकर अपना भरण-पोषण कर सके.
जमीन की हो रही खोज
नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी जमीन की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. जमीन चिह्नित होते ही डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा, ताकि गरीबों को आश्रय मिल सके.
अनिल कुमार, सिटी मिशन प्रबंधक, डुमरांव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement