नावानगर : प्रखंड के जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के नवानगर प्रखंड कमेटि की बैठक सोनवर्षा पार्टी के कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक में संगठन का विस्तार पंचायत स्तर पर करने एवं जन समस्याओं को लेकर आठ सितंबर को प्रखंड पर धरना देने पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता नावानगर प्रखंड अध्यक्ष ललन चौधरी ने की एवं संचालन पंचायत समिति सदस्य देवमुनि तुरहा ने किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव किसान नेता मंटू पटेल ने कहा कि बिहार के किसान केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण खेती से पलायन कर रहे हैं.
केंद्र एवं राज्य सरकार की असफलता के कारण सूबे के किसान एक ही समय में बाढ़ एवं सुखाढ़ दोनों झेलने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर किसानों को समर्थन मूल्य नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा किसानों को घटिया बीज, समय पर नहर में हेड से लेकर टेल तक पानी की गंभीर समस्या है. बैठक में किसानों की कर्ज माफी सहित अन्य समस्याओं को लेकर आठ सितंबर को धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनोज चौधरी, मुन्ना पटेल, वीरेंद्र तूरी, राजेश पंडित, राजू यादव,राधिका नट आदि मौजूद थे.