14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन करोड़ की लागत से अस्पताल भवन बनकर तैयार

37 लाख की लागत से खरीदी जायेंगी मशीनें बक्सर : इस वर्ष के सितंबर महीने तक सिमरी प्रखंड के लोगों को नये अस्पताल का तोहफा मिलने की उम्मीद है. सिमरी पीएचसी के समीप तीन करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है, जिसे हैंडओवर भी ले लिया गया […]

37 लाख की लागत से खरीदी जायेंगी मशीनें
बक्सर : इस वर्ष के सितंबर महीने तक सिमरी प्रखंड के लोगों को नये अस्पताल का तोहफा मिलने की उम्मीद है. सिमरी पीएचसी के समीप तीन करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है, जिसे हैंडओवर भी ले लिया गया है.
जर्जर हुए पुराने पीएचसी अस्पताल को जल्द ही उद्घाटन के बाद नये भवन में शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गयी है. अब प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल या बक्सर सदर अस्पताल जाने की विवशता खत्म हो जायेगी. नये अस्पताल में पांच ओपीडी, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ओपीडी, डॉक्टर व एएनएम के लिए अलग-अलग कॉमन रूम, मरीजों के लिए वेटिंग हाल आदि की सुविधाएं होंगी. महिलाओं व बच्चों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी. नये अस्पताल में गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. अस्पताल के कमरे से लेकर वेटिंग हॉल तक 16 एयर कंडीशन मशीनें लगायी जायेंगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
अब जमीन पर सोकर नहीं कराना पड़ेगा इलाज : वर्तमान में सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए मात्र छह बेड हैं. जबकि, रोजाना तकरीबन 100 से 130 लोगों का इलाज यहां होता है. बेड के अभाव में मरीजों को कई बार जमीन पर सोकर इलाज कराने की मजबूरी थी. लेकिन, नये अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था होगी. मरीजों को सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी. डॉ सदाशिव पांडेय ने बताया कि सीएचसी को आधुनिक हॉस्पिटल का रूप दिया जायेगा.
प्रसव के लिए नहीं जाना होगा शहर : नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी, जिसका फायदा इस इलाके के गर्भवती महिलाओं को होगा. उन्हें प्रसव पीड़ा के दौरान शहर जाने तक के सफर से निजात मिल जायेगी. पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी सदाशिव पांडेय ने बताया कि अस्पताल में शिशु रोग के इलाज को भी स्पेशलिस्ट की पदस्थापना की जायेगी. गौरतलब हो कि पुराने अस्पताल में महिला रोग व शिशु रोग के चिकित्सक नहीं हैं.
प्रखंड में हैं पांच स्वास्थ्य केंद्र : प्रखंड क्षेत्र के 20 गांवों में बसनेवाली एक लाख 85 हजार लोगों के इलाज के लिए सिमरी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व विभिन्न गांवों में चार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. हर स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किये हुए मरीज सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आते हैं. यहां आधुनिकतम तकनीक से लैस अस्पताल बनने से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मयस्सर होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें