12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों के इलाज में ग्रामीण करेंगे मदद

केसठ : प्रखंड के स्थानीय गांव निवासी संतोष कुमार के दो पुत्र 10 दिन पूर्व बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे, जिनका इलाज बनारस स्थित अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार केसठ गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार (19 वर्ष ) व विकास कुमार(17 वर्ष) आठ अगस्त […]

केसठ : प्रखंड के स्थानीय गांव निवासी संतोष कुमार के दो पुत्र 10 दिन पूर्व बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे, जिनका इलाज बनारस स्थित अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार केसठ गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार (19 वर्ष ) व विकास कुमार(17 वर्ष) आठ अगस्त को डुमरांव मेला देखने जा रहे थे. इस दौरान दोनों बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पैर, बाह व सीने में गंभीर चोट लगी थी. परिजन इलाज के लिए बनारस ले गये, जहां बिट्टू का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार इलाज में लाखों रुपये खर्च होंगे. परिजनों ने किसी तरह गहने व अन्य तरीकों से पैसा की व्यवस्था कर इलाज करा रहे हैं.

फिर भी और पैसों की जरूरत है. इलाज में पैसा का अभाव बाधक बन रहा है. ऐसी स्थिति में गांव के समाजसेवियों व ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए पैसे की व्यवस्था को लेकर बीड़ा उठाया है. तुलसी अतुल्य सेवा संस्थान केसठ के संस्थापक व समाजसेवी कुंवर भीम सिंह के नेतृत्व में सदस्यों व ग्रामीणों ने बाजार व विभिन्न मुहल्लों में जाकर नकद राशि व अन्न संग्रहित किये. इसके अलावे सरकारी कार्यालयों, जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों से सहयोग लिया गया. विदित हो कि दोनों भाई केसठ बाजार में चाय की दुकान कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. दोनों भाई परिवार के लिए कमाऊ सदस्य हैं. इस दौरान जिला पार्षद धनंजय कुमार आर्य, मुखिया धनंजय कुमार समेत सदस्य सुभाष आर्य, अजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें