देवमुनि के गांव में पुलिस ने दिया दबिश
Advertisement
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी
देवमुनि के गांव में पुलिस ने दिया दबिश कुर्की के लिए पुलिस कोर्ट में दी अर्जी बक्सर : युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपित देवमुनि की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सोमवार को भी छापेमारी की़ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बढ़ा दी है़ इसके साथ ही […]
कुर्की के लिए पुलिस कोर्ट में दी अर्जी
बक्सर : युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपित देवमुनि की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सोमवार को भी छापेमारी की़ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बढ़ा दी है़ इसके साथ ही उसके गांव में भी स्थानीय पुलिस को नजर रखने का निर्देश दिया गया है़ फरार चलने की स्थिति में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गयी है़ विदित हो कि 12 अगस्त को इंटर की छात्रा के साथ शराब के नशे में तीन लोगों ने गैंगरेप किया था और युवती को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी़ युवती को मारा समझ कर सभी आरोपित फरार हो गये थे, रात भर वह झाड़ियों में छुपी रही़ सुबह जख्मी हालत में युवती घटना स्थल से भाग कर अपनी आपबीती नाविक को बतायी, जिसके बाद नाविक ने पीड़ित युवती को इलाज के लिए बलिया जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने कोर्ट में दिया आवेदन
देवमुनि घटना के बाद से ही फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बनाये हुए है़ एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा, इसके साथ ही कोर्ट में कुर्की को लेकर आवेदन दिया गया है़ कोर्ट से आदेश मिलते ही कुर्की की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement