आदेश. डीएम ने सभी लाभुकों का खाता आधार से लिंक करने का दिया निर्देश
Advertisement
41 हजार पेंशनधारियों के खातों से नहीं जुड़ा आधार
आदेश. डीएम ने सभी लाभुकों का खाता आधार से लिंक करने का दिया निर्देश बीडीओ प्रचार-प्रसार कर लाभुकों को करें जागरूक लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई बक्सर : जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के खाते आधार से लिंक करने का निर्देश दिया था. इसके लिए सभी स्तरों से प्रयास किया […]
बीडीओ प्रचार-प्रसार कर लाभुकों को करें जागरूक
लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई
बक्सर : जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के खाते आधार से लिंक करने का निर्देश दिया था. इसके लिए सभी स्तरों से प्रयास किया गया. पर वर्तमान समय में करीब 41763 लाभुकों का खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है. ऐसे में जिन लाभुकों का खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है. वे पेंशन राशि पाने से वंचित रह जा रहे हैं. खाता आधार से लिंक नहीं होने वाले लाभुकों के लिए जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत वंचित लाभुकों का खाता आधार से जोड़ा जायेगा. जिलाधिकारी रमण कुमार ने इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया है.
साथ ही प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया है. पर डीएम के आदेश की अवहेलना की जा रही है. अभी तक प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया काफी धीमी है.
लगाएं विशेष कैंप
डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा है कि आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जाये. इस कैंप में केवल पेंशनधारियों का आधार कार्ड बनाया जाये. इसके लिए सभी बीडीओ प्रचार करें. ग्रामीण इलाकों में उद्घोषणा करें. यदि इस कार्य में देरी हो रही है, तो पंचायत सेवक सहित अन्य को डोर-टू-डोर भेजा जाये, ताकि जिन लाभुकों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है. वे अपना आधार कार्ड बनवा लें. इसके बाद पंचायत सचिव तत्काल आधार कार्ड को खाता से लिंक करें. इसके साथ ही जिन लाभुकों का नाम सहित या किसी तरह की त्रुटि है, तो उसका निराकरण किया जाये. जिससे लाभुकों को उनका हक मिल सके. वहीं खाता से आधार कार्ड जोड़ने के लिए पिछले कई दिनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद अभी तक कइयों का नाम नहीं जुड़ पाया है.
प्रखंड जुड़ा आधार कार्ड अवशेष
डुमरांव 8246 7610
ब्रह्मपुर 6568 6271
सिमरी 7835 5697
राजपुर 8649 4648
बक्सर 10879 4556
नवानगर 7064 4392
इटाढ़ी 8521 3511
चौगाई 3946 1622
चौसा 5348 1605
केसठ 2569 1007
चक्की 2411 844
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement