बक्सर : ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर समाहरणालय के सभागार में डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान ईद पर्व के दिन शराब के धंधेबाजों पर कड़ी नजर, शहर में साफ-सफाई करने, मुख्य रास्तों से जाम हटाने तथा भारी वाहनों को नगर में प्रवेश रखने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में राजनीतिक प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि शांतिपूर्वक ईद मनाने के लिए सबसे पहले शराब के धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. डीएम ने सभी से आग्रह किया कि कोई भी शराब की खरीद-बिक्री करते हुए पाया जाता है, तो इसकी जानकारी शीघ्र प्रशासन को दें.