17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता के वेतन पर लगायी रोक

बक्सर : जिले में आसन्न बाढ़ के खतरे के मद्देनजर डीएम की ओर से आहूत बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का अनुपस्थित रहना महंगा पड़ गया है. डीएम ने उनके वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. इसके साथ ही संबंधित अभियंता से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी […]

बक्सर : जिले में आसन्न बाढ़ के खतरे के मद्देनजर डीएम की ओर से आहूत बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का अनुपस्थित रहना महंगा पड़ गया है. डीएम ने उनके वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. इसके साथ ही संबंधित अभियंता से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. बाढ़ व आपदा राहत की तैयारियों में शिथिलता को डीएम ने गंभीरता से लिया है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों डीएम रमण कुमार ने जिलास्तरीय समीक्षा बैठक बुलायी थी.जिसमें आसन्न बाढ़ के खतरों के मद्देनजर समीक्षा किया जाना था. बैठक की पूर्व सूचना सभी संबंधित विभागों को दी गयी थी.

लेकिन, सूचना के बावजूद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमण कुमार बैठक से अनुपस्थित रहे. उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के उपयुक्त कारण भी नहीं बताये थे.जिसे डीएम ने लापरवाही मानते हुए अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. डीएम ने बताया कि बैठक से अनुपस्थित रहना कर्तव्यहीनता है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि बाढ़ से संबंधित तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें