Advertisement
डुमरांव नप की सरताज बनीं विभा
दो मतों से मुख्य पार्षद पद पर विजयी घोषित हुईं विभा डुमरांव : शुक्रवार को अनुमंडल के सभागार में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव संपन्न हुआ. स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गयी थी. निर्धारित समय से पार्षदों का एक गुट 15 के समूह में […]
दो मतों से मुख्य पार्षद पद पर विजयी घोषित हुईं विभा
डुमरांव : शुक्रवार को अनुमंडल के सभागार में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव संपन्न हुआ. स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गयी थी.
निर्धारित समय से पार्षदों का एक गुट 15 के समूह में सुबह 10:10 में सभाकक्ष में प्रवेश किया. जबकि दूसरा गुट 10:45 में 11 के समूह में पहुंचा चुनाव आयोग के निर्देशानुशार सुबह 11 बजे प्रशासनिक निर्वाचन अधिकारियों ने सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उसके बाद पहले पक्ष से विभा मिश्रा व दूसरे पक्ष से आशा देवी ने मुख्य पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. मतदान में नगर पर्षद के 26 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. चुनावी मतगणना के बाद विभा मिश्रा दो मतों से निर्वाचित घोषित की गयीं. जबकि विपक्षी आशा देवी को 11 मत प्राप्त हुए. दो पार्षदों का मत रद्द कर दिया गया. वहीं, दूसरी ओर उप मुख्य पार्षद पद के लिए उषा सिंह व अख्तर हुसैन ने अपनी दावेदारी पेश की मतदान के बाद उषा सिंह को दो मतों से विजयी घोषित किया गया.
जबकि अख्तर हुसैन को 11 मत मिले. दो मत को रद्द कर दिया गया. अंत में विजयी प्रत्याशियों की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की गयी. नामांकन के समय दिये गये शपथ पत्र में चेयरमैन बनीं 44 वर्षीय विभा देवी घोषणा किया कि बैंक ऑफ बडौदा में 49 हजार 256 रुपये व कैस बीस हजार रुपये है. इसके अतिरिक्त करीब छह लाख रुपये के गहने हैं. विभा देवी के पति वार्ड नंबर-15 से पिछले सत्र में वार्ड सदस्य चुने गये थे. साथ ही ढाई वर्ष तक चेयरमैन पद की कुरसी पर आसीन रहे थे. पति की कुर्सी छोड़ने के बाद अब पत्नी संभालेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement