डुमरांव:बिहारमें बक्सरकेडुमरांव में स्थानीय थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के यज्ञ स्थल मंगलवार को अमंगल होने से बचा. रात्रि प्रहर करीब 10:30 बजे दर्जनोें असामाजिक तत्वों ने यज्ञ स्थल के समीप हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुन वहां अफरा-तफरी मच गयी. आयोजकों ने इसकी सूचना तत्काल डुमरांव पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए.
दहशत फैलाने की नियत से आये थे युवक
आयोजकों के अनुसार सभी युवक पीड़िया गांव के बताये जाते है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवकों ने करीब आस-पास फायर हवा में किया. युवक यज्ञ स्थल पर दहशत फैलाने की नियत से आये थे. युवकों की इस हरकत से दोनों गांवों में तनाव का माहौल बन गया है. यज्ञ आयोजन समिति के कन्हैया चंद व नारायण उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में डुमरांव पुलिस को आवेदन दिया गया है.
तीन युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह एकौनी गांव निवासी अप्पू कुमार यज्ञ सामग्री की खरीददारी करने बाइक से डुमरांव आ रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए पीड़िया गांव के तीन युवकों ने हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीन फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित ने गांव के तीन युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी होने की बात जैसे ही पीड़िया के लोगो को मिली दोनों गांवों में विवाद गहरा गया.
पुलिस के पहुंचने पर असामाजिक तत्व हो गये फरार
मंगलवार की देर रात यज्ञ स्थल पर रासलीला के दौरान पीड़िया गांव के युवकों ने दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुन यज्ञ स्थल पर भगदड़ मच गया. सभी लोग जान बचाने की फिराक में लग गये. पुलिस के पहुंचने पर असामाजिक तत्व फरार हो गये. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि यज्ञ स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन मे जूट गयी है.
छात्रों ने अर्चना व महानंदा एक्स. पर किया पथराव, कई जख्मी