Bihar Board 10th(Matric) Result 2021 Live Check on www.biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in -: बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम आज साढ़े 3 बजे के बाद को जारी किया गया. जिन विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ढ दसवीं की परीक्षा दी है, वो आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने मार्क्स देख सकते हैं. .Prabhatkhabar.com पर देखें बिहार मैट्रिक परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट.
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 4,13,087 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. इनमें 2,47,496 छात्र और 1,65,591 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया. सेकंड डिवीजन से 5,00,615 छात्र पास हुए. इनमें 2,58,713 लड़के और 2,41,902 लड़कियां हैं. 3,78,980 छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है, जिनमें 1,70,132 लड़के और 2,08,848 लड़कियां हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर है जब वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल इस वर्ष 2021 में 05 अप्रैल को जारी किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2019 में समिति द्वारा परीक्षा का परीक्षाफल 06 अप्रैल को जारी किया गया था. समिति द्वारा विगत 09 वर्षों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के जारी परीक्षाफल की तिथि निम्नवत् है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Exam Board) की ओर से 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021) शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजे बिहार बोर्ड कार्यालय में जारी किए गए. परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए.
स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी. पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था. 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल को जारी करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम को लाइव वेबकास्ट के माध्यम से http://webcast.bihar.gov.in/userportal/#/home/main पर देखा जा सकता है.
बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स पॉलिसी (Bihar board grace marks policy) वर्ष 2017 में लागू की थी. इसके तहत अगर कोई स्टूडेंट किसी विषय में कुछ अंकों से फेल होता है, तो बोर्ड उसे अतिरिक्त अंक (Grace Marks) देकर पास कर देता है. अगर स्टूडेंट एक विषय में फेल है तो उसे अधिकतम 8% तक ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं। वहीं अगर दो विषय में फेल है, तो एक विषय में अधिकतम 4% तक ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं.
biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट के अलावा https://www.prabhatkhabar.com/career पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था. पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, इनमें से 4,03,392 छात्र प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था.
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का 16 लाख से ज्यादा छात्र इंतजार कर रहे हैं. आज 3:30 बजे इन सभी छात्रों को इंतजार खत्म हो जाएगा.
ऐसे विषय जिसमें आपने इंटरनल/ प्रैक्टिकल परीक्षा दी हो (जैसे- साइंस, सोशस साइंस, मैथ्स, आदि), उनमें आपको इंटरनल/प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग-अलग पासिंग मार्क्स लाना अनिवार्य है.
साल - प्रतिशत
2009 - 68.3 फीसदी
2010 - 70.9 फीसदी
2011 - 72.32 फीसदी
2012 - 72.56 फीसदी
2013 - 73.48 फीसदी
2014 - 76.05 फीसदी
2015 - 75.17 फीसदी
2016 - 47.15 फीसदी
2017 - 50.12 फीसदी
2018 - 68.89 फीसदी
2019 - 80.73 फीसदी
2020 - 80.59 फीसदी
स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.