30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2023 में प्रोन्नत 219 प्रधानाध्यापकों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच

वर्ष 2023 में जिले के 219 स्नातक/ स्नातकोत्तर शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गई थी.

बिहारशरीफ. वर्ष 2023 में जिले के 219 स्नातक/ स्नातकोत्तर शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गई थी. नियमानुसार सभी नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों की शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन के बाद ही उनका वेतन निर्धारण तथा वेतन भुगतान किया जाना चाहिए था. लेकिन सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन भुगतान किया जा रहा है जो विभागीय निर्देश के विरुद्ध है. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत ने दी. उन्होंने बताया कि सभी नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों का स्नातक तथा स्नातकोत्तर योग्यता प्रमाण पत्र की जांच विश्वविद्यालय के माध्यम से कराई जाएगी. उन्होंने सभी नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के भीतर अपने- अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है. समय पर प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए उपलब्ध नहीं कराने वाले प्रधानाध्यापकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें