17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर स्कूलों से गायब मिले 36 शिक्षक

जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की लेट लतीफी तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

बिहारशरीफ. जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की लेट लतीफी तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न स्तर के सरकारी विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण कराया जा रहा है. शिक्षक है कि सब कुछ जानते हुए भी समय पर या तो विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं अथवा बिना सूचना के अनुपस्थित रह जाते हैं . ऐसे में विभाग द्वारा लगातार शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. विगत 30 अप्रैल को भी विभाग के द्वारा बीआरपी, केआरपी, बीपीएम तथा जेएमटी आदि के माध्यम से स्कूलों के कराए गए निरीक्षण में कुल 36 शिक्षक असूचित तथा अनाधिकृत रूप से गायब पाए गए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन की कटौती करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों के दौरान भी जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में दक्ष तथा विशेष कक्षाओं का संचालन 8:00 बजे से 10:00 बजे पूर्वाहन के बीच किया जा रहा है. इन कक्षाओं में भी नियमित रूप से शिक्षकों को उपस्थित रहना अनिवार्य है. 30 अप्रैल को अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षक अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए थे. यदि शिक्षकों के द्वारा स्पष्टीकरण का उचित जवाब नहीं दिया जाता है तो उन पर आगे भी कार्रवाई हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें