12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सासाराम में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, संदिग्ध हालत में बंद घर से मिला शव

बिहार में अपराधी को अब किसी का खौफ नहीं रहा. किसी को कभी भी मार दिया जाता है. हथियार न हो तो पीट-पीट कर ही मार डाला जाता है. पुलिस हर वारदात के बाद जांच की बात कहती है और एक वारदात की जांच जब तक शुरू होती है दूसरी वारदात हो जाती है. ताजा मामला रोहतास का है.

सासाराम. बिहार में अपराधी को अब किसी का खौफ नहीं रहा. किसी को कभी भी मार दिया जाता है. हथियार न हो तो पीट-पीट कर ही मार डाला जाता है. पुलिस हर वारदात के बाद जांच की बात कहती है और एक वारदात की जांच जब तक शुरू होती है दूसरी वारदात हो जाती है. ताजा मामला रोहतास का है. शहर के कोचस थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले में बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. गुरुवार को युवक का शव एक घर से संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. हमेशा की तरह पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कल से लापता था विकास 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एक घर से संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद हुआ. युवक की पहचान कोचस के वार्ड नंबर 14 स्थित पकड़ी के रहनेवाले रामायण सिंह के बेटे विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विकास बुधवार को किसी काम से दूसरे मोहल्ले में गया था, लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आया. उसकी खोजबीन शुरू हुई. परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन विकास कुमार का कोई अता-पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह विकास कुमार का शव एक घर से संदिग्ध हालत में मिला. शव मिलने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिले, परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस मामले के छानबीन में जुटी

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है. शव पर कई जख्म और मारपीट के निशान मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें