19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग व वृद्ध वोटरों को मिलेगी बैलेट की सुविधा

इस बार विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

बेगूसराय : सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के मद्देनजर जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत 28 सितंबर से चार अक्तूबर तक के लिए समाहरणालय परिसर से सात मतदाता जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) रचना सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत स्वीप कोषांग के कर्मी मौजूद थे.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित एक-एक मतदाता रथ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का प्रसार करेगा. इन रथों का परिचालन मूल रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय बेगूसराय द्वारा चिह्नित लगभग 200 लो-वीटीआर मतदाता केंद्रों वाले क्षेत्रों में किया जाना है. हालांकि, स्थानीय स्तर पर निर्वाची पदाधिकारी भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार रूट निर्धारित कर सकते हैं. साथ ही रथों के सुचारु संचालन के लिए रथ के साथ निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा एक-एक कर्मी भी प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इन रथों के माध्यम से मतदाताओं को निर्धारित मतदान दिवस तीन नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं शौचालय, पेयजल, बिजली, सुरक्षा जैसी व्यवस्था की जानकारी देने के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी.

इसके अतिरिक्त कोविड-19 के मद्देनजर मतदाताओं के लिये थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा से लेकर सैनिटाइजेशन एवं ग्लब्स उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए अन्य प्रयास भी किये जा रहे हैं. जीविका महिला ग्राम संगठनों के साथ-साथ बाल विकास परियोजना केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं, शिक्षा विभाग आदि द्वारा पदयात्रा, डोर-टू-डोर, प्रभातफेरी, रैली आदि के माध्यम से मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है.

इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की भी अपील की. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) अंतर्गत प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के लिए दिनकर कला भवन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने में एफएसटी एवं एसएसटी की काफी अहम भूमिका होती है. इसलिए दोनों टीमों के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित उत्तरदायित्व को अक्षरशः पालन करेंगे, ताकि जिले में मतदान की प्रक्रिया को और सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके. ध्यातव्य हो कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 21 एसएसटी तथा 32 एफएसटी गठित की गयी है. इस अवसर पर उन्होंने दोनों टीमों के कार्यों एवं निर्धारित उत्तरदायित्वों के संबंध में भी जानकारी दी गयी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें