38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‍बिहार: तुषार हत्याकांड पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बिगड़े बोल, कहा- ये बीजेपी की है साजिश

बिहार: बिहटा में हुए तुषार अपहरण-हत्याकांड को लेकर एक तरफ लोगों में आक्रोश है. लोगों ने बिहटा सरमेरा हाइवे और बिहटा-पटना हाइवे जाम कर दिया है. वहीं, बिहार विधानसभा में नेता इसमें भी राजनीतिक एंगिल की तलाश कर रहे हैं.

बिहार: बिहटा में हुए तुषार अपहरण-हत्याकांड (Tushar kidnapping-murder case) को लेकर एक तरफ लोगों में आक्रोश है. लोगों ने बिहटा सरमेरा हाइवे और बिहटा-पटना हाइवे जाम कर दिया है. वहीं, बिहार विधानसभा में नेता इसमें भी राजनीतिक एंगिल की तलाश कर रहे हैं. राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने मामले में बेतुका बयान दिया है. भाई वीरेंद्र ने मामले के लिए बीजेपी को दोषी ठहरा दिया है. उन्होंने हत्या को बीजेपी की साजिश करार दे दिया. भाई वीरेंद्र ने दावा कि जो हत्यारा पकड़ा गया है उसका बीजेपी से कनेक्शन हो सकता है.

‘मेरे विधानसभा क्षेत्र का मामला, मुझे सब पता है’

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार विधानसभा के बाहर कहा कि तुषार हत्याकांड मेरे विधानसभा का मामला है. घटना के बाद मैं मौके पर गया था. मुझे पता है मामले के पीछे किसका हाथ है. जिसे पुलिस ने पकड़ा है वो भाजपा का सदस्य निकलेगा. बीजेपी अपनी राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है. भाजपा के लोग बिहार में अपराध कर रहे हैं, ताकि महागठबंधन की सरकार की छवि खराब हो सके. लोगों को लगे महागठबंधन की सरकार अपराध रोकने में नाकाम हैं. सरकार ऐसे लोगों से निपटने का इंतजाम कर रही है.

Also Read: बिहार में अपहरण के बाद हत्या: 6 बहनों के बाद काफी मन्नतों की देन था तुषार, इसी माह धूमधाम से मना था जन्मदिन
बिहार में फिर से 2005 के पहले की सरकार: संजय जायसवाल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्य सरकार को बढ़ते अपराध के लिए घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. सरकार अपराध को रोकने में बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है. राज्य में फिर से 2005 से पहले वाली सरकार आ गयी है. अब लोगों का सड़कों पर चलना भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या और अपहरण का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. मगर जनता की परेशानी से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है.

Also Read: पटना में तुषार अपहरण-हत्याकांड को लेकर भारी हंगामा,आक्रोशित लोगों ने किया बिहटा-पटना और बिहटा-सरमेरा हाईवे जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें