18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: छेड़खानी के आरोप में विक्षिप्त की हुई जमकर पिटाई, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव में एक विक्षिप्त ने राह चलती लड़की से छेड़खानी कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने उसे इस तरह पीटा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव में एक विक्षिप्त ने राह चलती लड़की से छेड़खानी कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने उसे इस तरह पीटा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र की है. दरअसल, यहां चायटोला की एक लड़की अपने खेत में जा रही थी. अचानक रास्ते में ही विक्षिप्त गब्बर गोस्वामी ने इसके साथ छेड़खानी की. इसकी उम्र 40 साल थी. इसके बाद लोगों ने विक्षिप्त की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

पहले भी विक्षिप्त ने लड़की के साथ की थी छेड़खानी

युवक कहलगांव का रहने वाला था. यहां उसने अपने गांव की लड़की के साथ गलत हरकतें की. इसके बाद यहां भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गयी और उसे बेरहमी से पीट दिया. लोगों ने बताया कि पहले भी वह ऐसी हरकत कर चुका है. पहले भी वह राह चलती लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे चुका है. विक्षिप्त की बेटी को दादा अपने पास इन्हीं हरकतों की वजह से रखने लगे थे. इसी कारण पत्नी पहले ही उसे छोड़कर जा चुकी है. वहीं, युवक ने जब अपने गांव की लड़की से छेड़खानी की, तो उसके साथ लोगों ने मारपीट की. स्थानीय लोग उसकी इस हरकत से आक्रोशित हो गए.

Also Read: बिहार: गैस सिलेंडर से लदी ट्रक ने महिला को कुचला, आक्रोशित लोगों ने झाझा जमुई एनएच पर काटा बवाल
इलाज के दौरान हुई विक्षिप्त युवक की मौत

लोगों की मारपीट के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई. वह बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया कराई जाएगी.

Also Read: International Yoga Day 2023: बिहार में मनाया गया योग दिवस, सबने मिलकर किया आसन, देखें वीडियो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel