31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

‍Bihar: इंटर पास अविवाहित छात्राओं को सरकार देगी पैसा, ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से ऐसे किया जायेगा आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ इंटर पास अविवाहित छात्राओं को मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. दो सत्र में इंटर उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकेंगी.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ इंटर पास अविवाहित छात्राओं को मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. दो सत्र में इंटर उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकेंगी. वर्ष 2021 में इंटर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 10 हजार और 2022 में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये मिलेंगे. यह राशि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीधे छात्रा के बैंक एकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजी जायेगी. आवेदन के समय अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ छात्रा को अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा. आवेदन को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने दिशा-निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि बैंक एकाउंट छात्रा के नाम से होना चाहिये. राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में स्थित किसी भी शाखा में एकाउंट होने पर ही योजना का लाभ मिलेगा.

इंटर के अंकपत्र में दर्ज नाम से ही करें आवेदन

विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि लाभार्थी छात्रा इंटर के अंकपत्र में दर्ज नाम से ही लाभ के लिए आवेदन करें. इसके साथ ही बैंक एकाउंट और आधार पर भी वही नाम होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इकल्याण पोर्टल के माध्यम से मेधासाॅफ्ट का लिंक खोल कर पूरी की जायेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए इंटर का रजिस्ट्रेशन नंबर, प्राप्तांक, जन्मतिथि, नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा का नाम, आइएफएससी कोड, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, इमेल आइडी व अविवाहित होने का घोषणा पत्र भरना होगा.

रजिस्ट्रेशन रद्द होने पर मिलेगा दुबारा मौका

कोई भी तथ्य या सूचना गलत अंकित किये जाने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन रद्द हो जायेगा. इसके बाद छात्रा को दुबारा अवसर दिया जायेगा. एनआइसी की ओर से रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सूचना लाभार्थी को मैसेज के जरिये दी जायेगी. सत्यापन के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर छात्रा को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व इमेल आइडी पर यूजर आइडी व पासवर्ड भेजा जायेगा. यूजर आइडी पासवर्ड से पोर्टल पर लॉग इन करके छात्रा आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेगी. विभाग ने छात्राओं को सुझाव दिया है कि रजिस्ट्रेशन व आवेदन की प्रक्रिया निजी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से ही पूरी करें.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें