Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कोरोना ने चुनावी खर्च पर पूरी तरह लगाम लगा दी. पटना जिले के एक भी उम्मीदवार का चुनाव में 15 लाख से अधिक खर्च नहीं हुआ. जबकि चुनाव आयोग ने अधिकतम खर्च की राशि 28 लाख निर्धारित की थी.
उम्मीदवारों का अधिकांश खर्च टेंट, पंडाल आदि में हुआ. खाने-पीने में ज्यादा खर्च नहीं हुआ. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम उम्मीदवारों के खर्च की पूरी लिस्ट खुद बना रही थी और उम्मीदवार खुद भी बना रहे थे.
इसमें दो-तीन उम्मीदवारों की प्रशासन द्वारा बनायी गयी खर्च की लिस्ट से पूरी तरह मैच नहीं हुई. हालांकि अंतर ज्यादा नहीं था. खास बात यह है कि पटना जिले के निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे अधिक बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के कर्मवीर सिंह यादव ने 14 लाख 36 हजार 869 रुपये खर्च किया.
पटना जिले के 14 विधानसभा में 255 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से पहले व दूसरे चरण के अधिकांश उम्मीदवारों ने चुनाव के दौरान हुए खर्च का पूरा ब्यौरा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को दे दिया. इसे चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है.
पहले चरण के उम्मीदवारों को 26 अक्तूबर तक और दूसरे चरण के उम्मीदवारों को एक नवंबर तक चुनाव से पहले के खर्च का हिसाब देना था. इनमें से कुछ ने आधा-अधूरा खर्च का ब्यौरा दिया. ऐसे करीब एक दर्जन उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन कार्यालय से नोटिस भेजा गया है और जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, दानापुर की भाजपा प्रत्याशी ने एक नवंबर तक खर्च को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. इसके कारण उनके दिये गये जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है.
व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने खर्च का ब्यौरा नहीं भेजा है, उन्हें नोटिस भेजा गया है. वैसे ही उम्मीदवारों का वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है, जिन्होंने खर्च का ब्यौरा नहीं भेजा था.
मोकामा
अनंत सिंह, राजद 845012 रुपये
राजीव लोचन नारायण सिंह, जदयू, 878820 रुपये
दीघा
सीपीआइ एमएल-शशि यादव-अपलोड नहीं है
संजीव चौरसिया, भाजपा 1340396 रुपया
बाढ़
सत्येंद्र बहादु, कांग्रेस 840628 रुपये
ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा 1363239 रुपये
बांकीपुर
लव सिन्हा, कांग्रेस 1475078 रुपये
नितिन नवीन, भाजपा 510753 रुपये
बख्तियारपुर
अनिरूद्ध कुमार, राजद 385361 रुपये
रणविजय सिंह, भाजपा 519730 (26 अक्तूबर तक)
मसौढ़ी
रेखा देवी, राजद 1075627 रुपये
नूतन पासवान, जदयू 434546 रुपये
मनेर
राजद- भाई वीरेंद्र
भाजपा-निखिल आनंद दोनों उम्मीदवारों का पूरा व्यय का खर्च अपलोड नहीं है.
फुलवारी
सीपीआइ एमएल -गोपाल रविदास- अपलोड नहीं हैं.
जदयू – अरुण मांझी-239474 (27 अक्तूबर तक का)
पालीगंज
प्रवीण सिंह, कांग्रेस 283695 रुपये
नंदकिशोर यादव, भाजपा 510551 (26 अक्तूबर तक)
फतुहा
रामानंद यादव, राजद 576270 रूपये
सत्येंद्र सिंह, भाजपा 267197 (26 अक्तूबर तक)
दानापुर
रीतलाल यादव, राजद 453282 रुपये
आशा देवी, भाजपा- अपलोड नहीं है. (26 अक्तूबर तक)
Posted by Ashish Jha