19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की डिप्टी CM रेणु देवी ने बाबा मंदिर में की पूजा, झारखंड में पेट्रोल पर छूट को बताया आइवॉश

jharkhand news: बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी शुक्रवार को बाबा के दरबार में पहुंची. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कहा कि पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट देना सिर्फ आईवॉश है.

Jharkhand news: साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर, 2021 को बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी परिवार के साथ बाबा मंदिर पहुंची. पुश्तैनी पुरोहित रामलाल पंडा और अनिल पंडा के वंशज श्याम मिश्र ने विधिवत संकल्प कराकर पूजा-अर्चना कराये. रेणु देवी ने बाबा, पार्वती एवं मां काली मंदिर में पूजा करने के बाद साथ में आये पुत्र, पुत्र वधू व पोता- पोती के साथ बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती के बीच गठबंधन करने के बाद आरती कर पूजा संपन्न किया. पूजा के बाद उन्होंने बिहार में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने पर भी तंज कसा.

बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दाम को देखते हुए बिहार में इथनॉल उत्पादन में बढ़ावा दिया जा रहा है. बाहर से लोग इनवेस्ट करने के लिए आतुर हैं. शराबबंदी से महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं और शराब में पैसा बर्बाद ना कर रोजगार पर खर्च हो रहा है. लोग बच्चे को शिक्षित करने पर खर्च कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लालू यादव बीते जमाने के नेता हो गये हैं. जनता ने उन्हें नकार दिया है. जनता ने उन्हें 15 साल मौका दिया और उसका अंजाम भी जनता देख चुकी है. अब लोगों को विकास चाहिए और बिहार इस रास्ते पर चल पड़ा है. जो विकास करेगा, उसको मौका मिलेगा. नीतीश की अगुवाई में डबल इंजन की एनडीए सरकार में हर ओर विकास होने जा रहा है.

Also Read: नये साल पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओ की उमड़ेगी भीड़, क्यू कांप्लेक्स से कतार में लगकर करना होगा जलार्पण

उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार में विकास ठप है. बिहार से जिस तरह अटल जी ने झारखंड के भविष्य को संवारने के अलग किया था, वह पूरा नहीं हो रहा. झारखंड पूरी तरह से संपन्न होने के बाद भी यहां की जनता राज्य सरकार से त्रस्त है. हर राज्य में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम लोगों को राहत दी जा रही है. वहीं, झारखंड में मुख्यमंत्री राशन कार्डधारी को 10 लीटर तेल सस्ते दाम पर देने जा रहे हैं. जबकि नियमत: राशन कार्डधारियों के पास बाइक नहीं होनी चाहिए. ये केवल आईवॉश है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें