12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Budget 2021: सभी प्रमंडलों में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, ग्रीनफील्ड टाउनशिप की होगी स्थापना, जानिए कितने करोड़ का रखा गया बजट

Bihar Budget 2021: राज्य के बजट में शहरी विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए लगभग 1767.13 करोड़ का बजट रखा गया है. इसमें योजना में मद में 3952 करोड़ की राशि खर्च होगी. इस बार नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से सरकार के सात निश्चय में से तीन योजनाओं के अलावा 11 नयी योजनाएं रखी गयी हैं.

पटना. राज्य के बजट में शहरी विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए लगभग 1767.13 करोड़ का बजट रखा गया है. इसमें योजना में मद में 3952 करोड़ की राशि खर्च होगी. इस बार नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से सरकार के सात निश्चय में से तीन योजनाओं के अलावा 11 नयी योजनाएं रखी गयी हैं. सबसे खास बात है कि पटना शहर के तर्ज पर राज्य के सभी प्रमंडलों में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कराया जायेगा.

इसके अलावा राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों मसलन धार्मिक स्थल, औद्योगिक क्षेत्र, बस अड्डे, बाजार, निगम के कार्यालयों में जन सुविधा केंद्र के तहत शौचालय, स्नानागार और पेय जल की व्यवस्था की जायेगी. ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए एक प्लान के तहत काम होगा.

ग्रीन फील्ड टाउनशिप की स्थापना

इस बार शहरों के विकास के लिए एक नया कांस्पेट रखा गया है. बजट में चर्चा है कि राज्य के कुछ शहरों को ग्रीन फील्ड टाउनशिप के रूप में विकसित किया जायेगा. पटना के अलावा बेगूसराय, भागलपुर, आरा, बक्सर, छपरा और हाजीपुर आदि शहरों में भी रिवर फ्रंट के तहत परियोजनाएं शुरू की जायेंगी.

सभी शहरों में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए स्टार्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत काम होगा. वृद्धजनों के लिए सभी शहरों में आश्रय स्थल के निर्माण व बेहतर प्रबंधन संचालन की व्यवस्था की जायेगी. शहरी बेघरों के लिए बहुमंजिला भवन बना कर आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

छठ के लिए भी बजट

बजट में पहली बार छठ महापर्व के लिए भी काम किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रमुख सार्वजनिक तालाबों एवं नदियों के घाटों पर सीढ़ी व कपड़े बदले वाले रूम बनाये जायेंगे. इसके अलावा सभी शहरों के महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह सहित मोक्षधाम का निर्माण कराया जायेगा. वहां लोगों को दाहसंस्कार करने की सुविधा रहेगी. सभी शहरों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था होगी.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें