13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year के जश्न में धमाल मचाएंगे भोजपुरी और बॉलीवुड के कलाकार, शहर के कई होटलों में आज रात विशेष आयोजन

New Year: पटना शहर के होटलों में नए साल के जश्न में पटनावासियों के साथ धमाल मचाने भोजपुरी, सारेगामापा, इंडियन आयडल और बॉलीवुड के कलाकार आ रहे हैं.

पटना. हर साल नए साल (New Year 2023) का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल 31 दिसंबर के जश्न और 1 जनवरी के स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए नजर आ जाते हैं. पटना शहर के होटलों में नए साल के जश्न में पटनावासियों के साथ धमाल मचाने भोजपुरी, सारेगामापा, इंडियन आयडल और बॉलीवुड के कलाकार आ रहे हैं. 31 दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे के बीच शहर के होटलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये है. होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में नए साल का स्वागत पटनावासी इंडियन आइडियल फेम सिंगर फैजल अमीन के साथ करेंगे. वहीं जीरो माइल के जकारियापुर स्थित होटल ब्लिस्स में 31 दिसंबर की रात भोजपुरी सितारों के साथ महफिल जमेगी. यहां पर भोजपुरी सनसनी नीलू शंकर सिंह और भोजपुरी गायक छोटू पांडे के साथ लोग झूमेंगे.

पटना शहर में धमाल मचाएंगे भोजपुरी व वॉलीवुड के कलाकार

पटना शहर के बीच होटल सिद्ध वेदांता में वॉलीवुड गायक विनित कुमार और सैफ, इंडियन आइडल फेम रूपम रमैया, भोजपुरी अभिनेत्री खुशी सिंह और डांसर सोनम रहेगी. होटल अल्काजर्स में आज रात कोलकाता से मुजरा का दल प्रदर्शन करेगा. इसके अलावा कोलकाता के ललित बैंड लोगों का मनोरंजन करेगा. यहां पर कैंडल लाइट और डिनर की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं होटल अमल्फी ग्रांड में नए बोन फायर, जादू का खेल और बच्चों के लिए फन जोन, डीजे नाइट के अलावा स्पेशल क्यूरेटेड बफेट की व्यवस्था रहेगी. वहीं शहर के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री रीता सिंह व पूनम दूबे आ रही है.

Also Read: वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा गया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने पेश किया डिजाइन, तस्वीरों में देखें झलक
न्यू ईयर के जश्न की तैयारी

रॉयल क्राउन में रशियन डांसर को साल के अंतिम दिन बुलाया गया है. इस दिन को खास बनाने के लिए शहर में जगह-जगह आयोजन की तैयारी की गयी है. होटल मौर्या सहित कई होटलों में डीजे म्यूजिक और खाने-पीने की शानदार व्यवस्था की गयी है. यहां कोलकाता से बैंड मंगाया गया है. डीजे की धून पर लोग नए साल का स्वागत नाचते गाते करेंगे. 31 दिसंबर यानि आज रात होने वाले कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच बेस्ट कपल का पुरस्कार भी दिया जाएगा. होटल पनाश में कोलकाता से डीजे नाइट और लजीज व्यंजनों की व्यवस्था नए साल के स्वागत पार्टी की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें