11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घंटे तक आवागमन ठप

आरा/अगिआंव : बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़क पर उतरे स्कूली बच्चों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के छक्के छुड़ा दिये. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्कूली छात्र व छात्र संगठन के नेताओं ने लगभग 10 घंटे तक आरा- सहार मुख्य मार्ग को नारायणपुर के समीप जाम कर दिया. इसके कारण आवागमन पूरी तरह […]

आरा/अगिआंव : बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़क पर उतरे स्कूली बच्चों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के छक्के छुड़ा दिये. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्कूली छात्र व छात्र संगठन के नेताओं ने लगभग 10 घंटे तक आरा- सहार मुख्य मार्ग को नारायणपुर के समीप जाम कर दिया.
इसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीसीएलआर के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. शिक्षा पदाधिकारी ने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझा कर उनके द्वारा मांगी गयी बुनियादी सुविधाओं को लागू कराने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद छात्रों ने जाम हटाया.
बता दे कि प्रखंड के नारायणपुर बाजार पर छात्र संगठन आइसा और इनौस के नेतृत्व में सैकड़ों स्कूली बच्चे सड़क पर उतर गये और सड़क पर ही कक्षा लगा ली. जिससे आरा- सहार मुख्य पथ जाम हो गया. सड़क पर स्कूल एवं जनप्रतिरोध अभियान के माध्यम से छात्रों ने छात्रवृत्ति राशि सहित अन्य मामलों को पूरा करने की मांग की. उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा और अविलंब कार्रवाई की मांग की. इस अवसर पर चंदेश्वर, कृष्णा पंडित, धर्मेंद्र कुमार, यमुना पासवान आदि थे.
स्कूलों में आठ घंटे पढ़ाई हो सुनिश्चित
इस मौके पर मनोज मंजिल ने कहा कि हाई स्कूल, मीडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल में आठ घंटे पढ़ाई की गारंटी सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने नारायणपुर हाई स्कूल में पांच वर्षों से अर्धनिर्मित पड़े वर्ग भवन का निर्माण नहीं होने के कारण छात्रों को हो रही परेशानी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भवन नहीं होने के कारण बच्चे खुले में पढ़ने को विवश है.
जल्द से जल्द भवन का निर्माण होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एससी व एसटी के बच्चों की छात्रवृति गबन कर ली गयी है. तत्काल इसकी जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये और छात्र – छात्राओं के बीच इसका भुगतान हो. उन्होंने कहा कि नारायणपुर और सेवथा पंचायत के छात्र-छात्राओं से बैंक खाता खोलवाने के लिए अवैध वसूली की गयी है. तुरंत छात्रों का पैसा वापस किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें