आरा : शराबी दूल्हा को छोड़ने की बात तो आपने सुना होगी, लेकिन काला लड़का को देख कर शादी से इनकार करने का मामला बुधवार को देखने को मिला. गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार स्थित शिवमंदिर प्रांगण में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक लड़की ने अपने होने वाले दूल्हे को देख कर बिदक गयी और भाग कर गाड़ी में बैठ गयी. जब परिजन मामले को समझने के लिए लड़की के पास गये तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. लड़की का कहना था कि लड़का देखने में काला है,
इस कारण वह शादी नहीं करेगी. बताया जा रहा है कि आयर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी विजय राम की पुत्री नीतु कुमारी की शादी सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल बाल टोला निवासी भरत राम के पुत्र रमेश राम से तय हुआ था. तिलक चढ़ गया था लड़की को जब मंडप में बुलाया गया तभी लड़की ने दूल्हे को देख लिया और भाग खड़ी हुई.
इस घटना के बाद लड़की पक्ष वाले और वर पक्ष के बीच काफी देर तक अफरातफरी मची रही. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे को समझाते रहे बाद में दूल्हे ने कहा कि हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं. इसी के बाद लड़की ने पूरे परिवार का इज्जत बचाते हुए शादी के लिए राजी हो गयी, जिसके बाद दोनों को परिणय सूत्र में बांध दिया गया.