Advertisement
शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत
आरा : शादी समारोह से शामिल होकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में हो गयी. घटना आरा-सलेमपुर रोड में सलेमपुर पेट्रोल पंप के समीप हुई. मृतक धोबहा ओपी के अगरसंडा गांव निवासी गोपाल प्रसाद का पुत्र और कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घाघर गांव निवासी सुभाष प्रसाद का पुत्र […]
आरा : शादी समारोह से शामिल होकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में हो गयी. घटना आरा-सलेमपुर रोड में सलेमपुर पेट्रोल पंप के समीप हुई.
मृतक धोबहा ओपी के अगरसंडा गांव निवासी गोपाल प्रसाद का पुत्र और कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घाघर गांव निवासी सुभाष प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार बताये जा रहे हैं. दोनों आपस में ममेरे व फुफेरे भाई हैं. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है. बताया जा रहा है कि घाघर गांव से बरात कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में गयी हुई थी.
दोनों भाई बरात में गये हुए थे. बरात में शामिल होने के बाद लगभग नौ बजे दोनों बाइक से अगरसंडा लौट लौट रहे थे. सलेमपुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक में तेल लेने के बाद जैसे ही आगे बढ़े विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने चकमा दे दिया, जिसके बाद दोनों बाइक सवार चाट में पलट गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement