11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने सर्जरी किये बिना पेट को किया स्टिच

शाहपुर थाने के रुद्रपुर गांव की निवासी है महिला फुलवारीशरीफ/आरा : महावीर कैंसर संस्थान में भरती बच्चेदानी के कैंसर से पीड़ित महिला का पेट चीर कर ऑपरेशन किये बिना ही स्टिच कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद परिजन भड़क उठे और संस्थान के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली. आरा के […]

शाहपुर थाने के रुद्रपुर गांव की निवासी है महिला

फुलवारीशरीफ/आरा : महावीर कैंसर संस्थान में भरती बच्चेदानी के कैंसर से पीड़ित महिला का पेट चीर कर ऑपरेशन किये बिना ही स्टिच कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद परिजन भड़क उठे और संस्थान के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली. आरा के शाहपुर थाने के रूदपुर गांव निवासी 50 वर्षीया उर्मिला देवी बच्चेदानी में कैंसर के कारण एक अप्रैल को महावीर कैंसर संस्थान में ऑपरेशन के लिए भरती हुई थी. ऑपरेशन से पहले संस्थान द्वारा सारी जांच भी करायी जा चुकी थी.
इस संबंध में पीड़िता के बेटे रमेश कुमार ने कहा कि डॉ अनिल चौधरी गत छह अप्रैल को बच्चेदानी में कैंसर से पीड़ित उसकी मां का ऑपरेशन करने के लिए ओटी में गये. आधा घंटा के बाद डाॅ चौधरी ने ओटी से निकल कर कहा कि उनकी मां की बच्चेदानी में कैंसर व्यापक रूप ले चुका है और वर्तमान में ऑपरेशन के लायक नहीं है. दवा व किमोथेरैपी से इलाज करने के बाद ही ऑपरेशन किया जा सकता है. ऑपरेशन का जमा पैसा वापस ले लो. यह बात सुन कर वह सन्न रह गया. रमेश ने 25 हजार जमा किये थे और आठ अप्रैल को 12 हजार रुपये वापस मिले. इस बाबत संस्थान की सहायक निदेशक डाॅ मनीषा सिंह ने बताया कि रोगी की फाइल हिस्ट्री देखी जायेगी. जांच के बाद भी कैंसर का व्यापक रूप मालूम नहीं पड़ता है. पेट खोलने के बाद ही कैंसर का असल रूप पता चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें