पिकअप में खीरा के नीचे रखी हुई थी शराब
Advertisement
4000 देशी पाउच, 836 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
पिकअप में खीरा के नीचे रखी हुई थी शराब आरा : भोजपुर जिले में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप में लदी शराब की भारी खेप को बरामद किया. नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ले के एक बगीचे से पुलिस ने शराब बरामद की, साथ ही पिकअप को भी जब्त […]
आरा : भोजपुर जिले में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप में लदी शराब की भारी खेप को बरामद किया. नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ले के एक बगीचे से पुलिस ने शराब बरामद की, साथ ही पिकअप को भी जब्त कर लिया. पुलिस की भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि शराब आने की सूचना पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह को गुप्त रूप से जानकारी हुई. इसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा. नवादा थाना पुलिस ने मौके पर जाकर पिकअप वैन पर लदी शराब को जब्त कर लिया. पिकअप पर बोरे में बंद चार हजार देशी पाउच, 80 बोतल अंगरेजी शराब तथा 750 एमएल की 12 पेटी में रखी 756 बोतल अंगरेजी शराब पुलिस ने बरामद किया. हालांकि शराब के कारोबारी पुलिस को देखते ही भाग गये.
जब्त पिकअप से खुलेगा शराब माफियाओं का राज : शराब की तस्करी करनेवाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कमर कस ली है. चुपके चोरी बाहरी प्रदेशों से लायी जा रही शराब के धंधेबाजों और पुलिस के बीच आंखमिचौनी का खेल चल रहा है. पुलिस लाख दावा कर ले, पर धंधेबाज शराब लाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. अलग-अलग तरीके अपना कर शराब माफिया शराब की तस्करी कर रहे हैं. मंगलवार को पिकअप में खीरा लदा हुआ था. उसके नीचे शराब को छुपा कर रखा गया था. हालांकि पुलिस ने जब पिकअप की जांच शुरू की, तो पुलिस के होश ही उड़ गये. खीरे के नीचे शराब को छुपा कर रखा गया था. इसके पूर्व में भी श्रीटोला गांव से जमीन में छुपा कर रखी शराब को पुलिस ने बरामद किया था. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि पिकअप के मालिक का पता लगाया जा रहा है. शराब माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement