12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में हंगामा

नाराजगी. स्वास्थ्य विभाग व मनरेगा के कार्यों पर सदस्यों ने उठाया सवाल सहार : स्थानीय मनरेगा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रखंड प्रमुख मदन सिंह की अध्यक्षता में हुई, जबकि संचालन बीडीओ दीपचंद जोशी ने किया. बैठक में प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए सदस्यों ने हंगामा मचाया. बैठक के दौरान प्रतिनिधियों […]

नाराजगी. स्वास्थ्य विभाग व मनरेगा के कार्यों पर सदस्यों ने उठाया सवाल

सहार : स्थानीय मनरेगा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रखंड प्रमुख मदन सिंह की अध्यक्षता में हुई, जबकि संचालन बीडीओ दीपचंद जोशी ने किया. बैठक में प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए सदस्यों ने हंगामा मचाया. बैठक के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय प्रशासन पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग व मनरेगा की कार्यशैली पर सवाल उठाये गये. एमएलसी प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद ने कहा कि सहार में दिव्यांगता प्रमाणपत्र रुपये लेकर दिये जा रहे हैं व पीएचसी पर मरीजों को परिचय के आधार पर दवा दी जाती है.
जिन मरीजों का परिचय स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है, उन्हें दवा नहीं दी जाती है. साथ ही कहा कि वार्ड में किसी भी बेड पर चादर भी मुहैया नहीं कराया जाता है. वहीं, सहार समिति सदस्य राम विनय पासवान ने कहा कि प्रभारी महोदय महीने में एक-दो बार सहार आ रहे हैं. इससे चिकित्सक व एएनएम अपने कार्य में लापरवाही बरतते हैं व मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों के नहीं जाने के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए सहार व अन्य जगह जाना पड़ता है. इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों के बकाये मजदूरी का भुगतान एवं मनरेगा कर्मी के कार्यों में लापरवाही पर भी प्रतिनिधियों ने सवाल उठाया.
दिव्यांगता सर्टिफिकेट में धांधली की होगी जांच : बैठक में सदस्यों की बात सुनने के बाद प्रखंड प्रमुख मदन सिंह व बीडीओ दीपचंद जोशी ने कहा कि दिव्यांगता सर्टिफिकेट में धांधली की सूचना प्राप्त हुई है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लिपिक विजय कुमार जो बिहिया, अगिआंव सहित अन्य जगहों पर कार्य कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. वहीं, बैठक के दौरान सीओ संजीव कुमार राय, बीएओ राजीव रंजन, जेएसएस महेंद्र प्रसाद, बीसीओ मुंद्रिका राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी, सहार पश्चिमी जिला पर्षद सदस्य लक्ष्मण सिंह, सहार मुखिया गोरख पासवान, एकवारी मुखिया कुंती देवी, गुलजारपुर मुखिया अनिता देवी, धनछुहां मुखिया पूनम देवी, बरूही समिति सदस्य नंदू सिंह सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं, कई पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखने का भी निर्णय लिया गया.
सहार में हंगामे के बीच पंचायत स्तरीय बैठक में लिये गये कई निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें