सफलता. मुख्य सरगना समेत शराब के 13 धंधेबाज धराये
Advertisement
पांच लाख नकद, 320 बोतल शराब छह गाड़ियां, 12 मोबाइल बरामद
सफलता. मुख्य सरगना समेत शराब के 13 धंधेबाज धराये मुख्य सरगना बिहटा में चलाता है फैमिली रेस्टोरेंट आरा : भोजपुर पुलिस ने मंगलवार को पटना से लेकर भोजपुर तक शराब की तस्करी कर रहे मुख्य सरगना समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से शराब की बड़ी खेप व नकदी […]
मुख्य सरगना बिहटा में चलाता है फैमिली रेस्टोरेंट
आरा : भोजपुर पुलिस ने मंगलवार को पटना से लेकर भोजपुर तक शराब की तस्करी कर रहे मुख्य सरगना समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से शराब की बड़ी खेप व नकदी के साथ छह लग्जरी गाड़ियां तथा 12 मोबाइलें बरामद किये गये हैं. शराब के धंधे का मुख्य सरगना होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य सरगना पिंकू सिंह पटना जिले के बिहटा में फैमिली रेस्टोरेंट चलाता है, जो भोजपुर का रहने वाला है. मुख्य सरगना की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर पटना और भोजपुर के शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने 320 बोतल शराब, छह गाड़ियां, 5 लाख दो हजार 500 नकद, 12 मोबाइलें जब्त की. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी चिह्नित किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
चालक की निशानदेही पर बड़े तस्कर लगे पुलिस के हाथ : भोजपुर पुलिस को मिली इस सफलता के बाद एसपी क्षत्रनील सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सोमवार को नगर थाने के गोपाली चौक से शराब के साथ एक चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उसने पुलिस को धंधे के मुख्य सरगना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित की गयी. टीम द्वारा छापेमारी कर पटना के बिहटा शिवाला रोड से प्रीत बिहार फैमिली रेस्टोरेंट के संचालक पिंकू सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान रेस्टोंरेंट से पुलिस को लाखों रुपये नकद समेत कई जानकारी हासिल हुई.
रेस्टोरेंट की आड़ में चलाता था शराब का धंधा : पटना के बिहटा रोड के समीप शिवाला स्थित प्रीत बिहार रेस्टोरेंट संचालक की गिरफ्तारी के बाद इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ. रेस्टोरेंट संचालक कोइलवर के दौलतपुर निवासी पिंकू सिंह ने पुलिस को बताया कि नगर थाने के बिचली रोड निवासी सोनू और मोनू से विगत छह माह से संबंध है, जो छह माह से शराब की तस्करी कर रहे हैं.
होली के लिए शराब का कर रहे थे स्टॉक : होली के रंग को बदरंग करने के लिए शराब के धंधेबाज स्टॉक कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने धंधेबाजों को पकड़ कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस संबंध में एसपी ने एक विशेष टीम गठित की है, जो होली को लेकर शराब स्टॉक करने वाले माफियाओं पर नजर रख रही है.
क्या-क्या हुई बरामदगी
320 बोतल शराब
पांच लाख दो हजार पांच सौ नकद
छह गाड़ियां
12 मोबाइलें
इन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा
पिंकु सिंह, दौलतपुर, कोइलवर (प्रीत बिहार रेस्टोरेंट का संचालक), पवन कुमार, धनरूआ, पटना, विकास कुमार, बखोरापुर, बड़हरा, राकेश कुमार, राजपुर बाजार, सीतामढ़ी, सौरभ कुमार उर्फ भोलू, अनाइठ, नवादा, मुन्ना सिंह, कौरा, जगदीशपुर, रविश कुमार उर्फ कल्लू, अनाइठ, नवादा, मन्नू कुमार, रूप चकिया, चांदी, विकास कुमार सिंह, खरैचा, चौड़ी, कौशल कुमार, अनाइठ, नवादा, विशाल कुमार, शिवगंज नगर, गोपाल कुमार, आनंद नगर, मोनू कुमार, शिवगंज नगर तथा सुशील सिंह बिहटा, ईमादपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
रेस्टोंरेंट से मिली डायरी से हुआ तस्करों का खुलासा
एसपी ने बताया कि रेस्टोंरेंट में छापेमारी के दौरान एक डायरी मिली, जिसमें शराब की खरीद-बिक्री का लेखा-जोखा अंकित है. वहीं, से एक टाटा सूमो तथा मारुति कार जब्त की गयी है. रेस्टोंरेंट से मिली डायरी के माध्यम से पुलिस को कई तस्करों के नाम मिले हैं, जो पटना से लेकर भोजपुर तक शराब के धंधे का नेटवर्क चलाते थे. इसी क्रम में नवादा थाने के जीरो माइल के समीप से 210 बोतल शराब के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो ऑल्टो कार और एक जाइलो जब्त की गयी. इसी क्रम में पीरो थाने के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर छापेमारी कर पुलिस ने स्कॉर्पियो में रखी 110 बोतल शराब बरामद की. हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि गाड़ी नंबर से आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement