17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी बंद रहने से मरीज रहे परेशान

इमरजेंसी सेवा रही बहाल निजी नर्सिंग होम भी चालू भासा ने की हड़ताल, आइएमए ने किया स्थगित आरा : हाजीपुर के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार की डीएसपी द्वारा की गयी पिटाई के विरोध में भाषा से जुड़े चिकित्सकों ने पूरे जिले में ओपीडी को बंद रखा. एकदिवसीय हड़ताल को लेकर सदर अस्पताल सहित जिले के […]

इमरजेंसी सेवा रही बहाल निजी नर्सिंग होम भी चालू
भासा ने की हड़ताल, आइएमए ने किया स्थगित
आरा : हाजीपुर के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार की डीएसपी द्वारा की गयी पिटाई के विरोध में भाषा से जुड़े चिकित्सकों ने पूरे जिले में ओपीडी को बंद रखा. एकदिवसीय हड़ताल को लेकर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी को चिकित्सकों ने ठप रखा.
इस कारण जिले भर में मरीजों को काफी परेशानी हुई. स्वास्थ्य व्यवस्था के चरमरा जाने से जिले की स्थिति काफी दयनीय हो गयी. वहीं, आइएमए ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया तथा इससे जुड़े सभी चिकित्सकों ने सुबह से अपना कार्य जारी रखा. इस कारण जिले के निजी क्लिनिक, निजी नर्सिंग होम आदि प्रतिदिन की तरह कार्य करते रहे.
सरकारी अस्पतालों में महज आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहीं और वहां चिकित्सकों ने अपना कार्य किया. इस कारण निजी नर्सिंग क्लिनिक तथा निजी नर्सिंग होम में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहने से पूरे दिन मरीजों का एकमात्र सहारा निजी अस्पताल एवं निजी क्लिनिक ही रहे. ओपीडी बंद करने के बाद चिकित्सकों ने बैठक की तथा चिकित्सक के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा की. वहीं, बैठक में हड़ताल की सफलता पर समीक्षा करते हुए बताया कि भाषा से जुड़े सभी चिकित्सक पूरे जिले में ओपीडी कार्य से अपने को अलग रखकर विरोध जताया.
बैठक में डीएस डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डॉ प्रतीक, डॉ बीके शुक्ल, डॉ विकास सिंह सहित सभी चिकित्सकों ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.
आइएमए ने स्थगित की हड़ताल
चिकित्सक की पिटाई के विरोध में आइएमए द्वारा बुलायी गयी हड़ताल स्थगित कर दी गयी. आइएमए द्वारा बताया गया कि आरोपित डीएसपी के स्थानांतरण के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. आइएमए के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह व सचिव डॉ मधु प्रकाश ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे प्रदेश आइएमए द्वारा सूचना मिलने के बाद आयोजित की जानेवाली हड़ताल को स्थगित कर दी गयी.
आपातकालीन विभाग में होता रहा इलाज
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा को देखते हुए प्रतिदिन की तरह आपातकालीन विभाग में काम होता रहा. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर तथा सीरियस मरीजों की सुविधा को देखते हुए आपातकालीन सेवा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बहाल रखी गयी. इस विभाग में चिकित्सकों ने नियमित रूप से पूरे दिन कार्य किया.
जिले के सभी अस्पतालों के ओपीडी रहे बंद
जिले के प्रमुख सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंडों में अवस्थित पीएचसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तीनों रेफरल अस्पताल व जगदीशपुर के अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी पूर्णत: ठप रहे. किसी भी सरकारी चिकित्सक ने इस विभाग में काम नहीं किया. इस कारण पूरे दिन व्यस्त रहनेवाले ओपीडी पूर्णत: सुनसान रहे. हालांकि जानकारी के अभाव में मरीज ओपीडी में आते व बंद रहने से निराश होकर लौट जाते थे.
निजी क्लिनिक व अस्पतालों में रही भीड़
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहने के कारण निजी क्लिनिकों व निजी अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ लगी रही. सुबह से शाम तक मरीज क्लिनिकों व निजी अस्पतालों में जाते दिखायी पड़े. पूरे जिले में ओपीडी से संबंधित मरीजों के लिए निजी क्लिनिक व निजी नर्सिंग होम ही सहारा बने. हालांकि कई गरीब मरीज पैसे के अभाव में निराश हो लौट गये.
आरा : वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएस कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि संघ द्वारा महीनों से लंबित वेतन मानदेय का भुगतान शीघ्र कराने, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में समान कार्य के बदले समान वेतन योजना लागू करने, सातवां वेतनमान जनवरी, 16 से ही देने, रिक्त पदों के विरुद्ध नियमित बहाली करने, नयी पेंशन स्कीम को बंद कर सभी को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत ही पेंशन देने की मांग की जा रही है, पर सरकार द्वारा इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
सरकार की नीति कर्मचारी विरोधी हो गयी है. कर्मचारी काम करते हैं, तभी सरकार का पहिया आगे बढ़ता है. फिर भी कर्मचारियों के साथ सरकार का अन्यायपूर्ण व्यवहार उचित नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार का न्याय के साथ विकास का नारा एवं महिला सशक्तीकरण का नारा महज धोखा है.
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाएं भी आज वेतन के लिए तरस रही हैं. यह महिलाओं का अपमान है, जबकि सरकार महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा पीट रही है. महिला कर्मचारी जब अपने पैर पर खड़ा होना चाह रही हैं, तो उनका वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. वेतन के अभाव में स्वास्थ्य कर्मियों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है व परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. मौके पर सुवेश सिंह, विनोद यादव, मनोज चौधरी, शिवनाथ ठाकुर, अरुण सिंह, सुमन कुमारी, संतोष कुमार, मनोज श्रीवास्तव व विकास सिंह ने विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें