18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजिश में युवक को गोली मारी, पटना रेफर

आरा/पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बचरी गांव के मोड़ के समीप बीती रात्रि अपराधियों ने प्रकाश सिंह नामक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ गोली लगने से घायल युवक पैक्स अध्यक्ष के भाई की हत्या में आरोपित है. घायल युवक का इलाज पटना में पुलिस की देखरेख में चल रहा […]

आरा/पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बचरी गांव के मोड़ के समीप बीती रात्रि अपराधियों ने प्रकाश सिंह नामक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ गोली लगने से घायल युवक पैक्स अध्यक्ष के भाई की हत्या में आरोपित है. घायल युवक का इलाज पटना में पुलिस की देखरेख में चल रहा है. हत्याकांड का आरोपित होने के चलते पुलिस प्रकाश सिंह को इलाज के बाद जेल भेज सकती है. जानकारी के अनुसार सिकरौल गांव निवासी

उमाशंकर सिंह का पुत्र प्रकाश शुक्रवार की रात्रि अपने गांव की ओर जा रहा था़ इसी बीच बचरी गांव मोड़ के समीप पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी़ गोली युवक की जांघ में लगी है़ गंभीर रूप से जख्मी उक्त युवक को पीरो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे आरा रेफर कर दिया़ इसके बाद युवक को सदर अस्पताल, आरा से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है़ वैसे तो घटना का करण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चर्चा के अनुसार इस घटना को आपसी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है़ पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है़

थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि जख्मी का फर्द बयान होने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ हालांकि पुलिस इस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की गहनता से जांच- पड़ताल कर रही है़ थानाध्यक्ष ने कहा युवक की जांघ में गोली कैसे लगी, यह भी जांच का विषय है़

हत्याकांड के आरोपित को गोली लगने के बाद सिकरौल में सन्नाटा : तरारी. बड़कुन पांडेय हत्याकांड के आरोपित प्रकाश सिंह को गोली लगने के बाद सिकरौल में सन्नाटा पसरा हुआ है. एक के बाद एक हिंसक संघर्ष को देखते हुए पुलिस लगातार सिकरौल गांव में पैट्रोलिंग कर रही है. सूचना संकलन के लिये मुखबिर लगा दिये गये हैं. प्रकाश सिंह का इलाज पुलिस निगरानी में कराया जा रहा है. हत्या आरोपित को गोली लगने के बाद एक बार फिर से तनाव कायम हो गया है. हिंसक संघर्ष को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है.
पैक्स अध्यक्ष के भाई की हत्या में आरोपित है गोली लगने से घायल युवक
पुलिस की देखरेख में कराया जा रहा है इलाज, भेजा जायेगा जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें