19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में हाइ अलर्ट, स्टेशन व ट्रेनों की बढ़ायी गयी सुरक्षा

आरा : बक्सर में ट्रैक पर बम फटने के बाद आरा में भी रेलवे स्टेशन परिसर में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी और ट्रेनों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. ट्रैक पर बम फटने के बाद आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से पहुंचीं, जिसके […]

आरा : बक्सर में ट्रैक पर बम फटने के बाद आरा में भी रेलवे स्टेशन परिसर में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी और ट्रेनों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. ट्रैक पर बम फटने के बाद आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से पहुंचीं, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बम फटने के बाद अपर इंडिया ट्रेन आरा स्टेशन पर आयी थी और उसके बाद लगभग दो घंटे तक कोई भी ट्रेन नहीं आयी. इसकी वजह से डाउन लाइन में ट्रेनें बक्सर से पहले ही खड़ी रहीं. दो घंटे तक ट्रेनों के नहीं आने से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. शाम के समय पटना की ओर जाने वाले दैनिक यात्रियों को काफी देर

तक इंतजार करना पड़ा. इस बीच आरा रेलवे स्टेशन के साथ पूर्वी और पश्चिमी गुमटी के आगे तक आरपीएफ के जवानों ने रेल ट्रैक पर गश्ती लगायी. घटना के बाद देर रात तक स्टेशन परिसर में आरपीएफ की टीम सक्रिय रही. ट्रेनों के आने पर बोगी में भी लोगों की तलाशी ली जा रही थी. इधर, बताया जा रहा है कि बक्सर में बम विस्फोट की घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी. वहीं, रेल मंत्री द्वारा भी इस मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चला सघन जांच अभियान : बम विस्फोट की घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल सक्रिय हो गये. पूरी टीम के साथ ऊपर से आदेश मिलने के पहले ही सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी. इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को लेकर जांच-पड़ताल लगातार की जा रही है. हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.
बम फटने की चर्चा के बाद मच गयी थी अफरातफरी : बक्सर स्टेशन के पहले नदांव हाॅल्ट पर डाउन ट्रैक पर लगभग 12 बजे बम विस्फोट होने के बाद आरा में भी अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. रेलवे के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी घटना की जानकारी लेने में जुट गये. वहीं, बम विस्फोट की जानकारी स्टेशन पर खड़े यात्रियों को लगी, तो सभी परेशान हो गये.
लोग इधर-उधर फोन कर जानकारी हासिल करने लगे. स्टेशन प्रबंधक और स्टेशन मास्टर के कार्यालय पर भी लोगों की भीड़ घटना की जानकारी के लिए जुट गयी थी. स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार ने लोगों को स्थिति से अवगत कराते हुए सब कुछ सामान्य होने की जानकारी दी, तो लोगों को राहत मिली.
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
लोकमान्य तिलक, न्यू फरक्का, मुगलसराय-पटना पैसेंजर, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें