12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहपुर में नेशनल हाइवे बना नाला

परेशानी . हाल-शाहपुर स्थित आरा-बक्सर एनएच 84 का पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं शाहपुर : शाहपुर नगर पंचायत के बीचोबीच होकर गुजरनेवाला आरा-बक्सर एनएच 84 नाला बन गया है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शाहपुर नगर पंचायत में उक्त सड़क के किनारों पर बने घरों का गंदा […]

परेशानी . हाल-शाहपुर स्थित आरा-बक्सर एनएच 84 का

पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं
शाहपुर : शाहपुर नगर पंचायत के बीचोबीच होकर गुजरनेवाला आरा-बक्सर एनएच 84 नाला बन गया है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शाहपुर नगर पंचायत में उक्त सड़क के किनारों पर बने घरों का गंदा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालियों के माध्यम से गिरता रहता है, जिसके कारण सालों भर एनएच पर गंदा पानी जमा रहता है. उक्त सड़क एवं इसके दोनों तरफ के फुटपाथों पर कीचड़ इस कदर पसरा रहता है कि पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है.
सड़क पर गंदा पानी हमेशा बहता रहता है, जिस पर प्रत्येक दिन
सरपट दौड़नेवाले वाहनों से उड़ने वाले कीचड़नुमा गंदा पानी से यात्रियों के कपड़े खराब कर देता है. सबसे ज्यादा परेशानी उन बच्चों को होती है, जो इसी सड़क से प्रत्येक दिन विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने के लिए आते-जाते हैं.
लोग होते हैं दुर्घटना के शिकार : सड़क पर बह रहे गंदे पानी से पूरी सड़क पर कीचड़ समेत गंदा पानी पसर जाता है, जिससे प्रत्येक दिन लगभग दर्जनों लोग फिसल कर दुर्घटना का शिकार होते हैं. वहीं मोटरसाइकिल सवार यहां कब और कहां फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जायें, कहा नहीं जा सकता.
सड़क पर फेंक दिया जाता है कचरा : सड़क दोनों किनारों पर गंदा पानी तो बहता ही है. स्थिति तो तब और भयावह हो जाती है, जब एनएच के आसपास लगनेवाले दुकानों का कचरा भी दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही फेंक दिया जाता है.
क्या है नियम : बिहार नगर पालिका अधिनियम के अनुसार शहरी क्षेत्र की सड़कों, गलियों तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदंड लगाने का प्रावधान किया गया है. परंतु नियमों को तोड़ने से न तो लोगों को गुरेज है और न ही अधिकारियों को नियमों को सख्ती से अनुपालन करने एवं कराने में कोई दिलचस्पी.
क्या कहती हैं मुख्य पार्षद
शाहपुर नगर पंचायत के घनी आबादी वाले एनएच 84 की दोनों तरफ नाला निर्माण की योजना बन चुकी है. एक करोड़ 50 लाख की लागत से सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण होगा. जल्द ही शाहपुर स्थित एनएच 84 के दोनों तरफ नाला का निर्माण करा दिया जायेगा. जिससे लोगों को सड़क पर बह रहे गंदे पानी से मुक्ति मिलेगी.
सालों भर सड़क पर ही गिरता है नालियों का गंदा पानी
क्या कहते हैं लोग
सड़क पर बह रहे गंदे पानी के कारण जिससे स्थिति ओर भी नारकीय हो जाती है. रोड पर चल रहे वाहनों से छींटे पड़ते रहते हैं, जिससे कपड़े सड़क पर आते ही गंदे हो जाते हैं.
भीम पांडेय
सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण रोड पार करते समय अक्सर लोग फिसल कर चोटिल हो जाते हैं. साथ ही कपड़े भी गंदे हो जाते हैं.
धर्मेंद्र कुमार,दुकानदार
यह सड़क हल्की बारिश में भी नदी बन जाती है. बारिश रुकने के बाद भी कुछ दिनों तक रोड पर कीचड़ पसरा रहता है, जिससे स्थिति ओर भी नारकीय हो जाती है. आये दिन जल जमाव तो लगा ही रहता है.
विजय सिंह
सड़क पर नाली बहने के कारण कपड़े, चप्पल- जूते आदि खराब तो होते ही हैं. साथ ही बाइक के फिसलने का डर बना रहता है. वहीं पैदल सड़क पार करने से भी हमेशा भय रहता है.
अनिल केसरी उर्फ भालू, व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें