19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन की खरीद-बिक्री में आयी गिरावट से राजस्व घटा

नोटबंदी के बाद से जमीन की खरीद-बिक्री में काफी कमी आरा : जमीन की खरीद-बिक्री में गिरावट होने से सरकारी राजस्व भी प्रभावित हो रहा है. जिले को सबसे अधिक राजस्व देनेवाला निबंधन विभाग का राजस्व भी काफी नीचे आ गया है. नोटबंदी के बाद से जमीन की खरीद-बिक्री काफी कम हो गयी है. आलम […]

नोटबंदी के बाद से जमीन की खरीद-बिक्री में काफी कमी

आरा : जमीन की खरीद-बिक्री में गिरावट होने से सरकारी राजस्व भी प्रभावित हो रहा है. जिले को सबसे अधिक राजस्व देनेवाला निबंधन विभाग का राजस्व भी काफी नीचे आ गया है. नोटबंदी के बाद से जमीन की खरीद-बिक्री काफी कम हो गयी है. आलम यह है कि अक्तूबर माह में रजिस्ट्री के आंकड़ें जो थे, वो आधे के आसपास पहुंच गये हैं. यह हाल पूरे जिले भर में हैं. अक्तूबर माह में जहां 1 करोड़ 81 लाख से अधिक के राजस्व की वसूली हुई थी, वहीं नवंबर माह में राजस्व घट कर 95 लाख के पास पहुंच गया. दिसंबर माह में भी स्थिति कुछ खास बेहतर नहीं है. नवंबर माह की तुलना में कुछ सुधार तो हुआ लेकिन कुछ खास नहीं. नवंबर माह की तुलना में दिसंबर में महज आठ लाख अधिक राजस्व ही हासिल हो पाया. पहले की तुलना में रजिस्ट्री विभाग में लोगों की भीड़ भी काफी कम लग रही है. जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले पहुंच भी रहे हैं, तो काफी कम संख्या में.
पीरो, जगदीशपुर व आरा में होती है रजिस्ट्री : जमीन की रजिस्ट्री भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा के साथ अनुमंडल मुख्यालय पीरो व जगदीशपुर में भी होती है. आरा में तो कुछ हद तक स्थिति ठीक भी है, लेकिन पीरो व जगदीशपुर में तो काफी समस्या है. जमीन खरीद-बिक्री करनेवाले काफी कम संख्या में जुट रहे हैं.
जमीन के रेट में आ रही है कमी : खुले बाजार में जमीन की कीमत में भी कमी आ रही है. जमीन बेचनेवालों की संख्या कम नहीं है. लेकिन खरीदार कम पड़ गये हैं. इसी की वजह से ऐसी समस्या पैदा हो रही है. पकड़ी के रहनेवाले विजय कुमार ने बताया कि नोटबंदी के कारण लोग जमीन नहीं खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया है कि उनको जमीन बेचनी है पहले की तुलना में कीमत कम कर देने के बाद भी खरीददार नहीं चढ़ रहे हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नोटबंदी के बाद जमीन की खरीद-बिक्री में कमी आयी है. इसकी वजह से राजस्व भी कम प्राप्त हुआ है. लेकिन बहुत जल्द व्यवस्था सुधरेगी और खरीद-बिक्री में तेजी भी आयेगी.
प्रमोद कुमार सिंह, निबंधन पदाधिकारी
कब कितनी हुई रजिस्ट्री
सितंबर 922 10134350 रुपये
अक्तूबर 964 13062729 रुपये
नवंबर 569 5832151 रुपये
दिसंबर 608 16429490 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें