आठ नामजद और एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
पीरो में तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार
आठ नामजद और एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज दूसरे पक्ष की ओर से तीन नामजद के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पीरो : दो गुटों में हुए विवाद के बाद पीरो बाजार के बिहिया रोड में स्थित दिलीप प्रसाद की पान की दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट करने तथा बचाव में गये सामाजिक […]
दूसरे पक्ष की ओर से तीन नामजद के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
पीरो : दो गुटों में हुए विवाद के बाद पीरो बाजार के बिहिया रोड में स्थित दिलीप प्रसाद की पान की दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट करने तथा बचाव में गये सामाजिक कार्यकर्ता अजित राय के साथ की गयी मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इस मामले में पान दुकानदार दिलीप प्रसाद के बयान पर आठ नामजद तथा करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ दूसरी ओर भागलपुर निवासी शाहिद खान के बयान पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ रविवार को घटित तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार की दोपहर के बाद एक पक्ष के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी़ हालांकि सोमवार बंदी होने के कारण पीरो गोला समेत अन्य दुकानें सुबह से ही बंद थी़
पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है़ बता दे कि रविवार की शाम अलग-अलग गुट के युवकों के बीच विवाद होने के बाद एक गुट के लोग झुंड में ब्लाॅक के सामने स्थित दिलीप प्रसाद की पान दुकान के पास पहुंचे और दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट शुरू कर दिया और बीच- बचाव करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अजित राय के साथ भी मारपीट की. घटना के बाद बाजार में अफरातफरी और तनाव की स्थिति कायम हो गयी़ हालांकि मौके पर पहुंचे डीएसपी जेपी राय और पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया़
प्रशासन चौकस, पुलिस बल तैनात : रविवार की शाम दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चौकस है़ घटना के बाद से ही पीरो बाजार के ब्लाॅक मोड़, भागलपुर मोड़, दुसाधीबधार समेत कई अन्य स्थानों पर पुलिस बल के जवान तैनात किये गये है़ं सोमवार को भी पूरे दिन अगल अलग स्थानों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे़ पीरो थाने की पुलिस के अलावा सिकरहटा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार और अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह भी सशस्त्र बलों के साथ रविवार की रात से ही यहां कैंप किये हुए हैं.
एएसपी ने की समीक्षा, स्थिति सामान्य : सोमवार को पीरो पहुंचे एएसपी नक्सल अभियान मो साजिद ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया़ इस दौरान एएसपी ने पीरो का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया़ एएसपी मो साजिद ने कहा कि स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है़ एएसपी ने पीरो के आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण उत्पन्न हो रहे विवाद की वजह से पीरो का विकास अवरुद्ध हो रहा है़
ऐसे में आमलोग आगे आकर यहां शांति बहाली और पीरो के विकास की पहल करे़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement