13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा-पटना मार्ग को किया जाम

नोटबंदी. टायर जला कर की गयी आगजनी, दो घंटे तक ठप रहा आवागमन जाम में फंसे रहे एंबुलेंस सहित कई वाहन लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी आरा : नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के सदस्यों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरहरा मोड़ के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आरा-पटना […]

नोटबंदी. टायर जला कर की गयी आगजनी, दो घंटे तक ठप रहा आवागमन

जाम में फंसे रहे एंबुलेंस सहित कई वाहन
लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
आरा : नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के सदस्यों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरहरा मोड़ के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आरा-पटना हाइवे को गुरुवार की सुबह आठ बजे से ही अवरुद्ध कर दिया.
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगजनी कर जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार आरा- पटना मुख्य मार्ग पर लगते देर न लगी. इस सड़क जाम के कारण कई मरीजों का वाहन भी जाम में फंसा रहा. पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद सड़क जाम करीब दो घंटे बाद हटा और तब जाकर आवागमन पूरी तरह से शुरू हो सका. सड़क जाम कर रहे जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि बाहर काम करनेवाले मजदूर वापस घर लौट रहे हैं.
उनके पास खाने के पैसे नहीं. लोगों को शिक्षित करने के बजाय सरकार हाथ- पर- हाथ धरे बैठी है. नोटबंदी के कारण अराजकता फैलने लगी है. मरीजों का समुचित इलाज अस्पतालों में नहीं हो रहा है. आमलोग परेशान और हताश हैं. सड़क जाम कर रहे नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि नोटबंदी का कड़ा कानून लागू कर दिया गया है. अब भी आधी आबादी से ज्यादा
इंटरनेट का ज्ञान लोगों को नहीं है, ऐसे में कैशलेस की बात करना पूरी तरह बेमानी साबित होगी.
इस मौके पर प्रदेश महासचिव बबन यादव, प्रदेश सचिव प्रेमचंद राय, राजेश कुशवाहा, विवेक राज, सैफ अली खान, परवेज, मृत्युंजय कुमार, धीरज कुमार, महेंद्र यादव, ओमप्रकाश रजक सहित कई कार्यकर्ता थे.
आ रहे थे प्रधान सचिव, मची अफरातफरी : धरहरा के समीप सड़क जाम था और पटना से सासाराम जाने के लिए प्रधान सचिव आ रहे थे. सड़क जाम की सूचना और प्रधान सचिव के आने के कारण प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गयी और रास्ता क्लीयर कर प्रधान सचिव को वहां से निकाल लिया गया. इसको लेकर प्रशासनिक महकमा काफी देर तक परेशान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें