12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली विवाद को लेकर चौकीदार पर फायरिंग

बिहिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में नाली विवाद को लेकर नामजद लोगों द्वारा बिहिया थाने के चौकीदार पर फायरिंग की गयी, जिसको लेकर अफरा-तफरी मच गयी. घटना को अंजाम देनेवालों से चौकीदार व स्थानीय ग्रामीणों ने एक कट्टा व एक कारतूस छीन लिया. हालांकि दोनों आरोपित वहां से भाग निकलने में कामयाब हो […]

बिहिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में नाली विवाद को लेकर नामजद लोगों द्वारा बिहिया थाने के चौकीदार पर फायरिंग की गयी, जिसको लेकर अफरा-तफरी मच गयी. घटना को अंजाम देनेवालों से चौकीदार व स्थानीय ग्रामीणों ने एक कट्टा व एक कारतूस छीन लिया. हालांकि दोनों आरोपित वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गये. घटना को लेकर चौकीदार व जमुआ गांव निवासी नरेश यादव द्वारा बिहिया थाने में जमुआ गांव के ही शिवबली यादव के पुत्र छोटू यादव व रामबालक यादव के पुत्र सतेंद्र यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार द्वारा कहा गया है कि शनिवार की रात्रि जब वे घर से बिहिया थाना जा रहे थे.

इसी दौरान नाली विवाद को लेकर दोनों आरोपित उनसे उलझ गये और फिर कट्टा निकाल कर उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये.

बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों से कट्टा व गोली छीन ली गयी, परंतु दोनों ही आरोपित ग्रामीणों के जुट जाने से वहां से भाग निकले. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने एक कट्टा व एक गोली जब्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें