बिहिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में नाली विवाद को लेकर नामजद लोगों द्वारा बिहिया थाने के चौकीदार पर फायरिंग की गयी, जिसको लेकर अफरा-तफरी मच गयी. घटना को अंजाम देनेवालों से चौकीदार व स्थानीय ग्रामीणों ने एक कट्टा व एक कारतूस छीन लिया. हालांकि दोनों आरोपित वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गये. घटना को लेकर चौकीदार व जमुआ गांव निवासी नरेश यादव द्वारा बिहिया थाने में जमुआ गांव के ही शिवबली यादव के पुत्र छोटू यादव व रामबालक यादव के पुत्र सतेंद्र यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार द्वारा कहा गया है कि शनिवार की रात्रि जब वे घर से बिहिया थाना जा रहे थे.
इसी दौरान नाली विवाद को लेकर दोनों आरोपित उनसे उलझ गये और फिर कट्टा निकाल कर उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये.