जगदीशपुर : आरा-मोहनियां मुख्य मार्ग एनएच 30 पर दुलौर गांव के समीप शुक्रवार की संध्या समय सड़क हादसे में घायल बच्चे की स्थिति नाजुक होने से नाराज लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया. मुआवजे के लिए लोग सड़क पर उतर गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा.
जिसकी वजह से आवागमन ठप हो गया था. स्थानीय मुखिया मीरा सिंह, जगदीशपुर थाना अध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटा. बताते चले की शुक्रवार की संध्या समय दुलौर गांव बालपर निवासी विजय मुसहर के 8 वर्षीय पुत्र मुन्ना मुसहर को पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया था. गंभीर रूप से जख्मी मुन्ना मुसहर को उपचार के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए आरा रेफर कर दिया.
बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत अभी भी काफी चिंताजनक बतायी जा रही है. गरीब परिवार होने के कारण इलाज में भी परेशानी हो रही है. इसी को लेकर नाराज लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मुआवजा के साथ पिकअप मालिक से मदद की मांग ग्रामीण कर रहे थे.