13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा पर बहाल कर शोषण कर रही सरकार

एकता कायम कर निर्णायक संघर्ष चलाने का किया गया आह्वान आरा : बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 13वां अधिवेशन सोमवार को नागरी प्रचारिणी सभागार में संपन्न हुआ. दो दिनों से चल रहे इस सम्मेलन में एकता कायम कर निर्णायक संघर्ष चलाने का आह्वान किया गया. साथ ही संघ का प्रतिवेदन और कोष […]

एकता कायम कर निर्णायक संघर्ष चलाने का किया गया आह्वान

आरा : बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 13वां अधिवेशन सोमवार को नागरी प्रचारिणी सभागार में संपन्न हुआ. दो दिनों से चल रहे इस सम्मेलन में एकता कायम कर निर्णायक संघर्ष चलाने का आह्वान किया गया. साथ ही संघ का प्रतिवेदन और कोष का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. सम्मेलन में दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता विनोद यादव, मंजू ओझा व जयगोविंद शर्मा की अध्यक्ष मंडल ने की. खुले सत्र का उद्घाटन संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि नव उदारवादी वित्तीय पूंजी के बेरोक-टोक प्रवाह एवं दरबारी पूंजी के दबाव में सरकार ने कॉरपोरेट जगत को मुनाफा देने के लिए स्थायी रोजगार को समाप्त कर अस्थायी रोजगार की व्यवस्था लागू कर दी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थायी प्रवृत्ति वाले पद रिक्त पड़े हुए हैं.
इसके विरुद्ध सरकार मानदेय व संविदा पर नियुक्ति कर कर्मियों का शोषण कर रही है. सम्मेलन के अंत में एक स्वर से सदर अस्पताल, पीएचसी व रेफरल अस्पताल के कर्मियों का मानदेय भुगतान करने के लिए संघर्ष का आह्वान किया गया. इसके साथ ही संविदा पर नियुक्त कर्मियों की सेवा नियमित करने, नया वेतनमान एक जनवरी, 2016 से लागू करने, अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति करने की मांग रखी गयी. सम्मेलन में संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरुण ओझा, मनोज कुमार, बैजनाथ सिंह, विजय सिन्हा, कुंदन कुमार, सुबेश सिंह व लोकेशनाथ ने विचार व्यक्त किया.
दो दिवसीय सम्मेलन के समापन पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते संघ के नेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें