परेशानी . नोटबंदी के 32वें दिन भी शहर की अधिकतर एटीएम रहीं बंद
Advertisement
दो दिनों की बैंक बंदी से एटीएम भी हो गयीं खाली
परेशानी . नोटबंदी के 32वें दिन भी शहर की अधिकतर एटीएम रहीं बंद खुली एटीएम पर नहीं थी भीड़ आरा : गत दो दिनों से बैंक बंद रहने के कारण कई एटीएम में पैसे खत्म होने से लोग एक एटीएम से दूसरी एटीएम जाने को मजबूर दिखे. केंद्र सरकार द्वारा पिछले माह आठ नवंबर को […]
खुली एटीएम पर नहीं थी भीड़
आरा : गत दो दिनों से बैंक बंद रहने के कारण कई एटीएम में पैसे खत्म होने से लोग एक एटीएम से दूसरी एटीएम जाने को मजबूर दिखे. केंद्र सरकार द्वारा पिछले माह आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद रविवार को 32 वें दिन भी नगर की ज्यादातर एटीएम बंद रहीं. इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं जितनी एटीएम खुली थी, उनमें लोगों की भीड़ दिखाई नहीं दी. वहीं खुली अधिकतर एटीएम में मात्र दो हजार के नोट ही मिल रहे थे. इससे जिनको दो हजार से कम की निकासी करनी थी, वैसे लोगों को परेशानी हो रही है. सभी एटीएम नहीं खुलने के कारण लोगों को अपने घर से दूर जाकर एटीएम से पैसे निकालने में भी परेशानी हो रही है.
नहीं खुलीं ज्यादातर एटीएम : नगर की अधिकतर एटीएम रविवार को भी बंद रहीं. पकड़ी चौक और उसके आसपास भारतीय स्टेट बैंक की तीन एटीएम, सेंट्रल बैंक की एक एटीएम, आइसीआइसीआइ की एक एटीएम खुली रही. पर एक्सिस बैंक, पीएनबी तथा कारपोरेशन बैंक की एटीएम बंद रहीं.
वहीं चंदवा मोड़ स्थित पीएनबी और एक्सिस बैंक की एटीएम, आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम, भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम बंद रहीं. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के पास पीएनबी की एटीएम खुली था,पर पैसा नहीं था. वहीं शिवगंज स्थित आइडीबीआइ बैंक, स्टेट बैंक की एटीएम बंद रही. तो आइसीआइसीआइ की एटीएम खुली थी. इस तरह गोपाली चौक, जेल रोड, नवादा, चौधरियाना, स्टेशन के पास, एसपी कोठी के पास, कतिरा मोड़ के पास की कई एटीएम खुली, तो कई बंद मिलीं. इस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
अभी तक बहुत कम 5 सौ के नोट आये हैं बैंकों में : जिले के बैंकों में अभी तक 5 सौ के नोट बहुत कम संख्या में पहुंच पाये हैं. इस कारण लोगों को दो हजार के नोट या 100 रुपये के नोट ही एटीएम से मिल पा रहे हैं. इस कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. जिन छात्रों के खातों में दो हजार से कम की राशि हैं, उन्हें एटीएम से पैसा निकालने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
चार दिन बाद शुरू होगा खरमास : चार दिन बाद खरमास शुरू होने के कारण विवाह का मुहूर्त समाप्त हो जायेगा. इससे लोगों को विगत एक माह नक शादी विवाह के लिए बैंक से पैसे नहीं मिलने की कठिनाई से मुक्ति मिलेगी तथा लोग राहत की सांस लेंगे.
खुले एटीएम, लेकिन पैसे के अभाव में पड़ी है खाली व बंद पड़ी एटीएम.
क्या कहते हैं लोग
नोटबंदी से लोगों को परेशानी तो हो रही है, पर सरकार का यह सही फैसला है. हम लोग इस फैसले के साथ हैं.अभी थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन बाद में स्थिति बेहतर होगी.
सुनील कुमार पांडेय
इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. इसका अच्छा रिजल्ट तीन-चार माह के बाद देखने को मिलेगा. समाज के हर वर्ग के लोग के लिए नोटबंदी का निर्णय बेहतर साबित होगा.
रोहित कुमार
भ्रष्टाचारियों ने गरीबों का हक मारकर अपनी पूंजी मोटी कर ली है. इससे गरीब अभी तक गरीब ही बने हुए हैं. सरकार के इस अभियान के बाद गरीबी-अमीरी की खाई कुछ कम होगी.
वैभव
सरकार को पहले इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए थी. तब इस फैसले को लागू करना चाहिए था. हालांकि इसके विरुद्ध कालाधन रखने वाले ही अधिक दुष्प्रचार कर रहे हैं तथा लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
विक्की विशाल
बैंक कर्मचारी भी कर
रहे हैं गड़बड़ी
बैंक प्रबंधन द्वारा भी कई तरह के कुप्रबंधन के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. राशि की उपलब्धता के अनुपात में एटीएम में पैसे नहीं डाले जा रहे हैं. वहीं शाखा से पैसे निकालने वालों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. अपरिचितों को कम राशि उपलब्ध होने की बात कह कर कम पैसे निकालने दिये जा रहे हैं, जबकि कर्मियों के द्वारा अपने परिचितों को अधिक पैसे निकालने दिये जा रहे हैं. इससे बैंक ग्राहकों के बीच काफी आक्रोश एवं असंतोष देखा जा रहा है. बाबू बाजार के राज किशोर सिंह ने बताया कि मुझे मात्र चार हजार रुपये दिये गये और एक परिचित को दस हजार दे दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement